23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं प्रार्थना सभा तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

तस्वीर: 17 व 18 चर्च व सजावट कीपोड़ैयाहाट:पोड़ैयाहाट के संत फ्र ांसिस उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय, अगियामोड़ मिशन, सिकटिया मिशन के चर्च में क्रिसमस पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. फादर राजू ने यिशु के संदेश को आत्मसात करने पर बल दिया. —————————–कुसमा मिशन में उमड़े अनुयायीतस्वीर: 19 प्रार्थना सभा में शामिल अनुयायी,26 […]

तस्वीर: 17 व 18 चर्च व सजावट कीपोड़ैयाहाट:पोड़ैयाहाट के संत फ्र ांसिस उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय, अगियामोड़ मिशन, सिकटिया मिशन के चर्च में क्रिसमस पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. फादर राजू ने यिशु के संदेश को आत्मसात करने पर बल दिया. —————————–कुसमा मिशन में उमड़े अनुयायीतस्वीर: 19 प्रार्थना सभा में शामिल अनुयायी,26 गौशाला कीठाकुरगंगटीफुलवरिया पंचायत के कुसमा मिशन में भी क्रि समस की धूम रही. सैकड़ों लोगों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया. चर्च में आकर्षक सजावट व बेहतर गौशाला का निर्माण कराया गया था. गौशाला में प्रभु यीशु ने रात्रि 12 बजे जन्म लिया था. प्रभु के धरती पर आने पर ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा खुशी मनाया गया. फादर मुक्ति प्रकाश मिंज ने लोगों को प्रार्थना कराया.—————————महागामा मिशन के चर्च में मना मेरी क्रिसमसतस्वीर: 27 से 29 तक चर्च मंे उपस्थित लोग, फादर प्रार्थना सभा में बोलते, गौशाला कीमहागामा:महागामा प्रखंड के मोहनपुर चर्च व ऊर्जानगर कॉलोनी में बी-टाइप कॉलोनी में गुरुवार को क्रिसमस मनाया गया. हजारों लोगों ने प्रार्थना सभा में भी भाग लिया गया. फादर एग्नाडियूस ने कहा कि प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाया और इसे आत्मसात करने को कहा. वहीं फादर जेड मिंज ने भी यिशु के शांति अमन का पैगाम दिया. बी-टाइप कॉलोनी मंे रूपा वक्षी, कविता चौहान, गोलू, जुली, सिंंटू, रूपा, जितेंद्र, अमित, संदीप, जैन आदि बच्चों द्वारा पारंपरिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. इस दौरान सोनी कुमारी, बसंती दत्ता, प्रणव दता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें