-दो बजे के बाद निकली धूप-पारा लुढ़क कर 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा-अब तक अलाव की व्यवस्था नहींतसवीर -13 में घर के सामने बैठे गरीब परिवार, 14 में एक महिला ठंड से घर में दुबकी, 15 में ठंड से परेशान लेटा एक व्यक्ति, 16 में अलाव सेकती, 17 में दुकान के पास आग सेकते स्टैंड के पास, 18 में अलाव लेते समाहरणालय के सामने संवाददाता, गोड्डा जिले में रविवार को सर्द हवाओं व हल्की धूप के कारण कनकनी बढ़ गयी. रविवार दोपहर करीब दो बजे धूप निकली. ठंड के कारण सड़कों पर भी कम आवाजाही दिखी. लोग अपने-अपने घरों में रजाई में ही दुबके रहे. जिले में रविवार को पारा लुढ़क कर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी मजदूरों तथा रिक्शा चालकों को हो रही है. गत वर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में ही अलाव की व्यवस्था कर दी गयी थी. लेकिन इस वर्ष अब तक प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. एक सप्ताह का रिकॉर्ड 15 दिसंबर सोमवार -15 डिग्री 16 दिसंबर मंगलवार-15 डिग्री 17 दिसंबर बुधवार -13 डिग्री 18 दिसंबर गुरुवार -13 डिग्री19 दिसंबर शुक्रवार- 13 डिग्री 20 दिसंबर -शनिवार -16 डिग्री 21 दिसंबर-रविवार -10 डिग्री ”चुनाव के कारण सभी कर्मी परेशान थे. ठंड बढ़ गयी है. परिस्थिति को देखते हुए 22 दिसंबर सोमवार को जिले में अलाव की व्यवस्था की जायेगी.”-गोरांग महतो, एसडीओ
ओके::जिले में ठंड से बढ़ी कंपकपी
-दो बजे के बाद निकली धूप-पारा लुढ़क कर 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा-अब तक अलाव की व्यवस्था नहींतसवीर -13 में घर के सामने बैठे गरीब परिवार, 14 में एक महिला ठंड से घर में दुबकी, 15 में ठंड से परेशान लेटा एक व्यक्ति, 16 में अलाव सेकती, 17 में दुकान के पास आग सेकते स्टैंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement