17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::वज्रगृह में सुरक्षित रखे गये इवीएम

–सुरक्षा में लगाये गये अर्द्धसैनिक बल —स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंदतसवीर:07 में पहरा देते एसएसबी के जवान,08 में बैरक बना कर पहरा देते,09 में कंटीले तार का घेरा प्रतिनिधि, गोड्डापांचवें व अंतिम चरण के मतदान के बाद इवीएम को सुरक्षित वज्रगृह में रखा गया है. गोड्डा कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षा […]

–सुरक्षा में लगाये गये अर्द्धसैनिक बल —स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंदतसवीर:07 में पहरा देते एसएसबी के जवान,08 में बैरक बना कर पहरा देते,09 में कंटीले तार का घेरा प्रतिनिधि, गोड्डापांचवें व अंतिम चरण के मतदान के बाद इवीएम को सुरक्षित वज्रगृह में रखा गया है. गोड्डा कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षा क ी व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. जिले के तीनों विस का स्ट्रांग रूम गोड्डा कॉलेज में ही बनाया गया है. मुख्य भवन में 17 गोड्डा विस का तथा साइंस कॉम्प्लेक्स में महगामा एवं पोड़ैयाहाट का स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम को चारों ओर से कंटीली तार से घेर दिया गया है. मुख्य गेट पर भी बैरक बना कर सुरक्षा जवानों को लगाया गया है. वज्रगृह की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बल एसएसबी के जवानों को लगाया गया है. गोड्डा कॉलेज मुख्य गेट पर एसएसबी के जवान मुस्तैद हैं. साइंस भवन के बाहर भी चारों ओर से कंटीली तारों से घेरा किया गया है. इवीएम रखे गये रूम को सील कर जवानों को तैनात कर दिया गया है. वज्रगृह के कमरे पर निगरानी करने के लिये सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. मुख्य गेट पर बाहरी किसी को भी प्रवेश करने की मनाही है.सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम : एसपीपुलिस कप्तान अजय लिंडा ने बताया कि वज्रगृह में सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम किये गये है. स्ट्रांग रूम में सुरक्षा को लेकर क ड़े बंदोबस्त किये गये हैं. स्ट्रांग रूम के आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा एसएसबी के जवानों को दिया गया है. वहीं मध्य क्रम में जिला पुलिस के जवानों को लगाया गया है.तीन स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरे से वज्रगृह के निगरानी की जा रही है. बताया कि 24 घंटे अर्द्धसैनिक बल के जवान कड़ी चौकसी मे लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें