29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवदांड़ के दो बूथों पर जम कर मतदान

तस्वीर: 58 मतदान के बाद पीठासीन पदाधिकारी इवीएम सील करते, 59 देवदांड बूथ कीनगर प्रतिनिधि,गोड्डा16-पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के देवदांड़ के दो बूथों पर मतदाताओं ने जम कर मतदान किया गया. देवदांड़ बूथ संख्या 142 में तीन बजे तक कुल मतदाता 995 में से 663 मत पड़े. पीठासीन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस बूथ […]

तस्वीर: 58 मतदान के बाद पीठासीन पदाधिकारी इवीएम सील करते, 59 देवदांड बूथ कीनगर प्रतिनिधि,गोड्डा16-पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के देवदांड़ के दो बूथों पर मतदाताओं ने जम कर मतदान किया गया. देवदांड़ बूथ संख्या 142 में तीन बजे तक कुल मतदाता 995 में से 663 मत पड़े. पीठासीन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस बूथ पर 67 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रथम मतदान कर्मी बिट्टू मांझी, द्वितीय मतदान कर्मी बुद्धिनाथ मुर्मू व तृतीय मतदान कर्मी सकल मुर्मू द्वारा शांतिपूर्ण कराने में सहयोग किया गया. सात से तीन बजे तक मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया. ठीक तीन बजे पीठासीन पदाधिकारी श्री कुमार ने इवीएम सील किया गया. इधर देवदांड़ पूर्वी क्षेत्र के बूथ संख्या-141 में भी मतदाताओं द्वारा जमकर मतदान किया गया. पीठासीन पदाधिकारी सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि कुल 1130 मतदाताओं में 743 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें