तस्वीर: 03 प्रदेश अध्यक्षा पूनम झा गुड्डी व अन्यगोड्डा . गोड्डा विस के राजद, कांग्रेस गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में राजद महिला सेल की पूनम झा गुड्डी ने सोमवार को क्षेत्र का भ्रमण किया. जिनमें चिलरा, बिसाहा, चरकाकोल, साबेयजोड़ा, कुरमीचक, बड़ी कल्याणी, छोटी कल्याणी, जमनी, चकेश्वरी, रौतारा, बढ़ौना, चपरासी टोला आदि हैं. इस क्रम मंे लोगों से मिल कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर नेत्री मंजु देवी, सीता झा, फोटो देवी, चंपा देवी, उषा देवी आदि मौजूद थी. ————————–50 मतदान कर्मियों ने डाले वोटमेहरमा. मेहरमा प्रखंड परिसर में सोमवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से 50 मतदान कर्मियों ने वोट डाले. इस दौरान बीडीओ राजीव कुमार भी मौजूद थे. मौके पर बीपीओ साहेबलाल हांसदा, शंकर कुमार आदि मौजूद थे.————————-डीपीआरओ ने किया कई बूथों का निरीक्षणमेहरमा. जिला संपर्क अधिकारी विकास हेंब्रम ने सोमवार को मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री हेंब्रम शंकरपुर, कसबा, छोटा-बड़ा मानगढ़, डोय, सुखाड़ी, सिंघाड़ी, बोरमा बूथ गये और वहां पानी की सुविधा, शौचालय की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बीडीओ राजीव कुमार को कई दिशा निर्देश दिये.
BREAKING NEWS
ओके::राजद महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क
तस्वीर: 03 प्रदेश अध्यक्षा पूनम झा गुड्डी व अन्यगोड्डा . गोड्डा विस के राजद, कांग्रेस गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में राजद महिला सेल की पूनम झा गुड्डी ने सोमवार को क्षेत्र का भ्रमण किया. जिनमें चिलरा, बिसाहा, चरकाकोल, साबेयजोड़ा, कुरमीचक, बड़ी कल्याणी, छोटी कल्याणी, जमनी, चकेश्वरी, रौतारा, बढ़ौना, चपरासी टोला आदि हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement