जमकर साधा भाजपा, कांग्रेस व झामुमो पर निशानाप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीराज्य में 14 वर्षों के दौरान नौ मुख्यमंत्री बने. लेकिन मेरे 28 माह के कार्यकाल में राज्य का जितना विकास हुआ था, आज विकास कार्य वहीं रुका है. यह बातें रविवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के मानिकपुर पंचायत के पोखरिया गांव के मैदान में जनसभा के दौरान झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही. इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस तथा भाजपा पर निशाना साधा. श्री मरांडी ने कहा कि सत्ता की आड़ में कांग्रेस तथा भाजपा ने राज्य में जमकर लूट-पाट किया. श्री मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने आदर्श ग्राम बनाने का झूठा आश्वासन दे कर जनता को ठगने का काम किया है. वहीं झामुमो पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने गोड्डा जिले की तमाम नदियों का बालू बेचने का काम किया है. मुखिया को पूर्ण अधिकार देने की बात कह कर अब तक जनता को गुमराह करते रहे हैं. इस दौरान श्री मरांडी ने दावा किया कि राज्य में जेवीएम की सरकार बनी तो 60 दिनों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लोगों को नौकरी दी जायेगी. सरकार विकास का काम करेगी. इस दौरान उन्होंने जेवीएम प्रत्याशी शाहिद इकबाल के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस मौके पर झाविमो प्रत्याशी शाहिद इकबाल ने भी अपनी बातों को रखा. मंच पर प्रखंड अध्यक्ष मनमीत पोद्दार, सादित अंसारी आदि मौजूद थे.——————————————————————-तसवीर-11 में बाबूलाल मरांडी मंच से बोलते व मंचासीन शाहिद इकबाल अंसारी
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-ठाकुरगंगटी के पोखरिया गांव में बाबूलाल मरांडी ने कहा
जमकर साधा भाजपा, कांग्रेस व झामुमो पर निशानाप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीराज्य में 14 वर्षों के दौरान नौ मुख्यमंत्री बने. लेकिन मेरे 28 माह के कार्यकाल में राज्य का जितना विकास हुआ था, आज विकास कार्य वहीं रुका है. यह बातें रविवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के मानिकपुर पंचायत के पोखरिया गांव के मैदान में जनसभा के दौरान झाविमो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement