ePaper

डायरिया के बढ़ते प्रकोप से दहशत में हैं सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण

14 Aug, 2024 9:14 pm
विज्ञापन
डायरिया के बढ़ते प्रकोप से दहशत में हैं सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण

डायरिया के बढ़ते प्रकोप से पीरटांड़ प्रखंड के सुदूर इलाके के लोग दहशत में हैं. धीरे-धीरे डायरिया का प्रकोप एक इलाके से दूसरे इलाके में फैलता जा रहा है. तुइयो पंचायत के छतनीबेड़ा में डायरिया से एक युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चतरो गांव में कैंप लगाया.

विज्ञापन

डायरिया के बढ़ते प्रकोप से पीरटांड़ प्रखंड के सुदूर इलाके के लोग दहशत में हैं. धीरे-धीरे डायरिया का प्रकोप एक इलाके से दूसरे इलाके में फैलता जा रहा है. तुइयो पंचायत के छतनीबेड़ा में डायरिया से एक युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चतरो गांव में कैंप लगाया. इस दौरान लोगों को दवाइयां दी गयीं. कुछ लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस बीच खुखरा पंचायत के सिंदरपुर में दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. हालांकि मृतक बच्चे की मां का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में चल रहा है. बता दें कि पीरटांड़ के ऐसे कई गांव व टोले हैं जहां लोग दाड़ी या चुआं का पानी पीते हैं. कुछ जगहों में चापानल है. लेकिन वह खराब पड़ा हुआ है. खुखरा पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सिंदरपुर व धनयडीह के एक-एक घर में जाकर लोगों की जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को दवाइयां दी और कुछ लोगों का स्लाइन भी किया गया. चिकित्सक डॉ शशिकांत प्रसाद ने कहा कि डायरिया से बचाव को लेकर लोगों से अपील की गई है. जैसे ही कहीं से सूचना मिल रही है, स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत संज्ञान ले रही है. स्वास्थ्य विभाग लोगों के इलाज को लेकर तत्पर है. कई लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है तो गांवों में जाकर भी लोगों का इलाज किया जा रहा है. जगह-जगह ब्लीचिंग का छीड़काव किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
डायरिया के बढ़ते प्रकोप से दहशत में हैं सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण