28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maha Shivratri in Giridih: झारखंडधाम में विधायक ने किया महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन

Maha Shivratri in Giridih: गिरिडीह जिले में बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया गया. झारखंड धाम में विधायक ने महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन किया.

Maha Shivratri in Giridih: झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल झारखंडधाम में महाशिवरात्रि मेला का उद्घाटन विधायक डॉ मंजू कुमारी ने बुधवार की सुबह किया. इस अवसर पर दो हाइमास्ट लाइट का भी उद्घाटन उन्होंने किया. महाशिवरात्रि को लेकर मेला परिसर के बाहर आधा किमी की परिधि में लोगों की भीड़ लगी थी. मेले में विधि व्यवस्था को संभालने के लिए खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ के बीडीओ अमल जी, सीओ संजय कुमार पांडेय, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार समेत अन्य झारखंडधाम में कैंप किये हुए थे. शिवगंगा से लेकर मंदिर परिसर तक लोग खचाखच भरे हुए थे. मुख्य मार्ग के दोनों तरफ दुकानें लगा दी गई थीं. मेले में मौत का कुंआ आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक झूला, जादूगर के खेल एवं लोहे से बने औजारों व उपकरणों की दुकानें लगी हुई हैं. मौके पर मुखिया आशुतोष कुशवाहा, पंसस झरि महतो, जेई उत्तम कुमार, हिमांशु सिंह, सुशांत शेखर, नरेश कुमार, संदीप कुमार, सुमन कुमार यादव, गिरधारी महतो, खुर्शीद आलम, सविता कमारी, नेनु कुमारी, इशा कुमारी, नित्यानंद चौधरी, पंकज पंडा सहित कई लोग शामिल थे.

न्यू पुलिस लाइन से निकली बाबा भोलेनाथ की बारात

गिरिडीह के न्यू पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते एसपी डॉक्टर विमल कुमार 22. .बारात में शामिल पुलिस पदाधिकारी, 23, 24. शिव बारात में शामिल हुए झांकीगिरिडीह. महाशिवरात्रि पर बुधवार को जगह-जगह भगवान भोलेनाथ की बारात निकली. देवी-देवता, भूत-पिशाच भगवाने भोलेनाथ के बाराती बने. इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष के साथ लोग भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आए. पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन शिव मंदिर में एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन, थाना प्रभारी श्याम महतो समेत अन्य पदाधिकारियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा. शाम में यहां भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई जिसमें एसपी, एसडीपीओ के अलावा तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बारात में ढोल नगाड़े, बाजे-गाजे, भूत-प्रेत और अघोरी बाबा, शिव पार्वती विवाह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाए. बारात में पुलिस के जवानों ने आतिशबाजी भी की. इधर पुरातन शिवालय, सिरसिया के कालिका गूंज कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, कोपा शिव मंदिर, बनियाडीह शिव मंदिर, पपरवाटांड़ शिव मंदिर समेत अन्य जगहों पर शिव बारात निकाली गयी.

खोरीमहुआ में चुस्त-दुरुस्त रही सुरक्षा व्यवस्था

खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस तैनात रहा. डोरंडा, धनवार, बल्हारा, घोड़थंभा, कुबरी, तारानाखो समेत अन्य शिवालयों में भोलेनाथ के भक्तों ने जलाभिषेक किया गया. वहीं, देर शाम भोलेनाथ की भव्य बरात निकाली गयी. अनुमंडल पुलिस की कई टीम मंदिरों तथा बरात के रास्ते पर में मुस्तैदी से तैनात थी. ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने बताया कि उनके क्षेत्र के बभनी, कुबरी, तारानाखो, मकड़ीहा समेत अन्य मंदिरों में स्टैटिक पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्वक महाशिवरात्रि पूजा हुई. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी बाबा बैद्यनाथ की बारात का अनोखा रंग: भूत-पिशाच से लेकर अप्सराएं तक, जानें 30 साल पुरानी परंपरा

डुमरी के शिवालयों में लोगों ने की पूजा-अर्चना

डुमरी प्रखंड के शिवालयों में महाशिवरात्रि पारंपरिक तरीके से मनाया गया. शिव मंदिर समिति ने मंदिर की साफ-सफाई, रंग-रोगन तथा आकर्षक सज्जा की थी. वनांचल चौक के समीप स्थित बाबा तारकेश्वर नाथ शिवालय, जमुनिया नदी स्थित यमुना सागरधाम शिवालय, कमला झारखंडीधाम शिवालय घुटवाली, जामतारा शिवमंदिर, कोनार शिवालय, डुमरी शिवालय, वन विभाग शिवालय, प्रोफेसर कॉलोनी शिवालय, कुलगो शिवालय, इसरी शिवालय, खैरागढ़हा शिवालय, अतकी शिवालय, चैनपुर शिवालय, निमियाघाट थाना, डुमरी थाना में लोग सुबह से ही पूजा करने पहुंचने लगे. शिवभक्तों ने पूजा कर अरना और अपने परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की.

भजन पर झूमे बारात में शामिल शिव भक्त

बगोदर प्रखंड के गांवों में भगवान शंकर की बरात निकाली गयी. गोपालडीह के केंदुआटांड में, बगोदर-सरिया रोड के गुप्तेश्वरनाथधाम समेत अन्य शिव मंदिरों से बरात निकली. इसमें युवक-युवतियां भगवान शिव और मां पार्वती की वेशभूषा में दिखे. हर हर महादेव के जयघोष के साथ पूरे शिवभक्तों ने नगर का भ्रमण किया. इस दौरान टेकलाल चौधरी, शंकर महतो, नारायण साव, उमेश शर्मा, राजू साव, विनोद साव समेत अन्य महिला-पुरुष शामिल थे.

राजधनवार : मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

महाशिवरात्रि पर बुधवार को राजधनवार राजमंदिर, ब्लॉक मंदिर, पहाड़ी बाबा मंदिर, डोरंडा, घोड़थंभा, मनसाडीह, मोदीडीह, कारुडीह, पहाड़पुर, सापामारन, झलबाद, गोदोडीह आदि शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव तथा माता पार्वती की पूजा की. मंदिरों में सुबह से देर शाम तक जलाभिषेक अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भोलेनाथ के जयकारे से माहौल शिवमय हो गया था. देर शाम राजधनवार राजमंदिर, ब्लॉक मंदिर,नवागढ़ चट्टी सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों से बाबा भोलेनाथ की बरात गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ निकाली गयी. बड़ी संख्या में शिव भक्त बरात में शामिल होकर नाचते-गाते हुए चल रहे थे. बरात में भगवान शंकर व माता पार्वती सहित विभिन्न देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-पिशाच की आकर्षक झांकी निकाली गयी. देर रात ब्राह्मणों ने विधि-विधान से भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया.

शिवालयों में उमड़ी भीड़, देर रात शिव-पार्वती का हुआ विवाह

महाशिवरात्रि पर सरिया प्रखंड के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने शिव-पार्वती की पूजा की. मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया. भगवान शिव की बरात निकाली गयी. इस दौरान हर हर महादेव, जय श्री राम के जयकारा से क्षेत्र गूंज उठा. तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के नेतृत्व में राजदह से निकली शिव बरात संस्कृत विद्यालय होते हुए पोटमा, निमाटांड़, सबलपुर, विजयपुरा, नावाडीह, बागोडीह मोड़ होते हुए पुनः राजदहधाम पहुंची. वहीं, छीली छपरी स्थित शिवशक्तिधाम मंदिर परिसर से भी शिव बरात निकली, जो पूरे सरिया बाजार का भ्रमण कर वापस मंदिर आयी. भगवान शिव-पार्वती, विश्वामित्र मुनि, देव ऋषि नारद, हनुमान, बंदर-भालू, भूत-पिशाच आदि की मनमोहक झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. बरात की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार हुई. जगह-जगह फूलों की वर्षा कर बरात का स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गयी थी. सरिया गुरुद्वारा के पास गुरु का लंगर लगा. बरात के वापस लौटने पर भंडारा का आयोजन हुआ. वहीं देर रात शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ. इसके अतिरिक्त बागेश्वर मंदिर बागोडीह, सदाशिवधाम चंद्रमारणी, बलीडीह, सरिया बाजार, मोकामो, पावापुर, धोवारी, खेशकरी, पोखरियाडीह, अमनारी, केशवारी, परसिया, नगर केवलारी समेत अन्य गांव में भी बरात निकला. विधि व्यवस्था बनाये रखने में स्वयंसेवकों के साथ पुलिस अलर्ट रही.

इसे भी पढ़ें

बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, पौने 2 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

बाबाधाम में महाशिवरात्रि : हेमंत सोरेन ने गुब्बारा उड़ाकर शिव बारात को किया रवाना

हजारीबाग के डुमरौन गांव में क्यों भड़की हिंसा? दिन भर क्या-क्या हुआ, देखें PHOTO और Video

हजारीबाग हिंसा : मंत्री इरफान अंसारी ने RSS को घसीटा, संजय सेठ बोले- बांग्लादेशी छीन रहे झारखंड का अमन-चैन, देखें हिंसा का Video

महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के 4 युवकों की मौत से मचा कोहराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें