17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, पौने 2 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

Maha Shivratri 2025 Deoghar: बाबानगरी देवघर में महाशिवरात्रि के दिन मनोकामना लिंग पर जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती मंदिर पर गंठबंधन चढ़ाया, तो बड़ी संख्या में लोगों ने मोउर मुकुट भी चड़ाये.

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान करीब पौने 2 लाख भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक कर मंगलकामना की. शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर 7,543 भक्तों ने पूजा की. महाशिवरात्रि पर जलार्पण के लिए मंगलवार रात से ही लोगों की कतार लग गयी थी. बुधवार सुबह पट खुलने से पहले ही कतार करीब 6 किमी से अधिक लंबी हो गयी. बाबा की दैनिक सरदारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिये गये. कतार में हर-हर महादेव, जय बाबा बैद्यनाथ के जयघोष गूंजने लगे. लोगों ने कतारबद्ध होकर शिवराम झा चौक से क्यू कॉम्प्लेक्स के रास्ते संस्कार मंडप होते हुए गर्भगृह में जाकर जलार्पण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में अविवाहितों ने बाबा को मोउर मुकुट अर्पित किया. विवाहित जोड़ों ने बाबा और मां पार्वती मंदिर के बीच गंठबंधन कराया.

बाबा की षोड्शोपचार विधि से हुई पूजा

परंपरा के अनुसार, महाशिवरात्रि पर अहले सुबह सबसे पहले मां काली की पूजा की गयी. इसके बाद बाबा मंदिर के गर्भगृह का पट खोला गया. सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा सहित अन्य पुजारी व तीर्थ पुरोहित गर्भगृह में प्रवेश किये. इस दौरान शृंगार पूजा की सामग्री हटाकर बाबा पर कांचा जल अर्पित किया गया. 20 मिनट तक चली इस पूजा के बाद सरदार पंडा ने बाबा की सरदारी पूजा शुरू की. बाबा के दुग्धाभिषेक के बाद षोड्शोपचार विधि से पूजा की गयी. यह पूजा करीब 40 मिनट तक चली, जिसके बाद जलार्पण के लिए पट खोल दिया गया.

करीब 4 घंटे बंद रखना पड़ा कूपन काउंटर

अत्यधिक भीड़ और एक बार में तीन हजार शीघ्रदर्शनम कूपन जारी करने से पेड़ा गली और पाठक धर्मशाला गली पूरी तरह से जाम हो गयी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बीच-बीच में कूपन काउंटर को बंद करना पड़ा. बुधवार को शाम 4 बजे तक 6 हजार से अधिक कूपन जारी हो चुके थे. कूपन लेने वाले भक्तों को नाथबाड़ी से होते हुए पाठक धर्मशाला गली से पाठक धर्मशाला पर बने होल्डिंग प्वाइंट से प्रशासनिक भवन तक भेजने की व्यवस्था की गयी थी. विशेष तिथि होने के कारण कूपन की कीमत 600 रुपए कर दी गयी थी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी बाबा बैद्यनाथ की बारात का अनोखा रंग: भूत-पिशाच से लेकर अप्सराएं तक, जानें 30 साल पुरानी परंपरा

भीड़ नियंत्रण के लिए काठ गेट का उपयोग

भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने तथा भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर का पट खुलने से लेकर बंद होने तक मंझलाखंड में काठ गेट का उपयोग किया गया. काठ गेट बंद कर भक्तों को एक साथ गर्भ गृह में प्रवेश कराने की व्यवस्था जारी थी. इस दौरान एक बार में तीन से साढ़े तीन सौ भक्त मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराये जा रहे थे. आज करीब पौने दो लाख शिव भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया.

भक्तों ने चढ़ाये 4500 से अधिक मोउर मुकुट

महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर के शिखर पर मोउर मुकुट चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. मान्यता है कि बाबा पर मोउर मुकुट चढ़ाने से शादी की मनोकामना पूरी होती है. बुधवार को बाबा मंदिर के पश्चिम द्वार से लेकर हरेक दरवाजे पर मोउर मुकुट की दुकानें सजी थीं. यहां 20 रुपए से 200 रुपए तक के मोउर मुकुट उपलब्ध थे. रात 10 बजे तक लोगों ने मोउर मुकुट चढ़ाये. करीब 4500 मोउर मुकुट बाबा के शिखर पर चढ़ाये गये. मंदिर के शिखर पर मुकुट चढ़ाने वाले भंडारी परिवार के सदस्य ने एक मुकुट चढ़ाने के लिए 100 से 501 रुपए तक लिये.

5800 विवाहित जोड़ों ने चढ़ाया गठबंधन

महाशिवरात्रि के अवसर पर विवाहित जोड़ों ने सुख-समृद्धि और सुहाग की रक्षा के लिए बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती मंदिर को गंठबंधन चढ़ाये. बाबा मंदिर में सुबह से शाम छह बजे तक गंठबंधन चढ़ाने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. इसमें बाहर से आये भक्तों की संख्या अधिक रही. शाम 6 बजे तक बाबा और माता मंदिर के बीच करीब 5800 गंठबंधन चढ़ाये गये. गंठबंधन मद से बाबा मंदिर कोष और गठबंधन चढ़ाने वाले भंडारी तथा गंठबंधन बेचने वाले दुकानदारों की खूब कमाई हुई. बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित बताते हैं कि बाबा मंदिर आने वाले भक्तों को गंठबंधन जरूर कराना चाहिए. इससे आपसी प्रेम तो बढ़ता ही है, बाबा और माता की उस पर विशेष कृपा होती है. जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती.

इसे भी पढ़ें

बाबाधाम में महाशिवरात्रि : हेमंत सोरेन ने गुब्बारा उड़ाकर शिव बारात को किया रवाना

हजारीबाग के डुमरौन गांव में क्यों भड़की हिंसा? दिन भर क्या-क्या हुआ, देखें PHOTO और Video

हजारीबाग हिंसा : मंत्री इरफान अंसारी ने RSS को घसीटा, संजय सेठ बोले- बांग्लादेशी छीन रहे झारखंड का अमन-चैन, देखें हिंसा का Video

महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के 4 युवकों की मौत से मचा कोहराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें