Hazaribagh Violence: हजारीबाग के एक गांव में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि असामाजिक तत्व, आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की मानसिकता और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग नफरत फैला रहे हैं. वहीं, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ और भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इसे दुखद घटना करार दिया है. रक्षा राज्यमंत्री ने कहा है कि घटना दुखद और निंदनीय है. जल्द से जल्द इलाके में शांति बहाल होनी चाहिए.
दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेजा जायेगा – डॉ इरफान अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने हजारीबाग हिंसा पर कहा है कि उन्होंने एसपी से बात की है. उनसे कहा है कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों से कड़ाई से निबटें. डॉ अंसारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ-साथ आरएसएस की मानसकता वाले और कट्टरपंथी लोग नफरत फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में एक केस दर्ज किया जायेगा. दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेजा जायेगा.
हजारीबाग हिंसा की घटना से भाजपा को होगा फायदा – स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि इस घटना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह किया है, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. डॉ अंसारी ने कहा, ‘उन्हें ऐसा लगता है कि वहां मुसलमान कमजोर हैं.’
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On the incident of violence in Hazaribagh, state Minister Dr Irfan Ansari says, "I have talked to the SP and directed him to deal tactfully with the people there in Hazaribagh. The anti-social elements, people with RSS mentality and radical ideology,… pic.twitter.com/peqigvFOm2
— ANI (@ANI) February 26, 2025
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर
संजय सेठ बोले- घटना दुखद और निंदनीय
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा है कि यह दुखद है और निंदनीय है. सरकार को दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा होती है. रामनवमी में, होली में, शिव बारात में हिंसा हो जाती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आज महाशवरात्रि है. वो कौन लोग हैं, जो शांति में खलल डालना चाहते हैं? देश में कहीं हिंसा नहीं होती. झारखंड में हिंसा होती है. क्यों?’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
‘डेमोग्राफी, कानून-व्यवस्था को प्रभावित कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये’
संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में ऐसा होता है, क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिये डेमोग्राफी के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को भी प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा और एनडीए की सरकारें हैं, बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान का अभियान चलाया जा रहा है. फिर वह चाहे दिल्ली हो, उत्तर प्रदेश हो, असम, मध्यप्रदेश हो या महाराष्ट्र.

झारखंड का अमन-चैन लूट रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये – केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने झारखंड सरकार से अपील की कि राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सरकार को काम करना चाहिए. राज्य में होने वाले दंगों को रोका जाये. जो भी गड़बड़ियां हो रहीं हैं, उस पर अंकुश लगाया जाये. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये राज्य का अमन-चैन लूट रहे हैं. कानून-व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान की जाये और उन्हें भारत से बाहर निकाला जाये.
#WATCH | Jharkhand: On the incident of violence in Hazaribagh, Union Minister & BJP MP from Ranchi, Sanjay Seth says, "This is condemnable and painful. Government should be strict with such people. Violence breaks out during idol immersion after Saraswati Puja. Violence breaks… pic.twitter.com/mmFu9Y7v5d
— ANI (@ANI) February 26, 2025
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने घटना की निंदा की
राज्यसभा सांसद और झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हजारीबाग में हिंसा और पत्थरबाजी की घटना पर कहा, ‘यह दुखद घटना है. लोग घायल हुए हैं. हालांकि, घायलों की स्थिति स्थिर है. क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहना चाहिए.’ दीपक प्रकाश ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति इस राज्य को बर्बाद कर रही है. हजारीबाग में लंबे समय से ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में राष्ट्रविरोधी तत्व हजारीबाग जिले में सक्रिय हैं.
इचाक के डुमरौन गांव में हुई पत्थरबाजी, मोटरसाइकिल जलाये
हजारीबाग जिले में इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें कुछ लोगों को चोट लगी है. उपद्रवियों ने 3 मोटरसाइकिल को जला दिया. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. तनाव को देखते हुए पुलिस पहुंची और मामले को किसी तरह से शांत कराया. क्षेत्र में अभी स्थित तनावपूर्वण लेकिन नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़ें
26 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें
महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के 4 युवकों की मौत से मचा कोहराम
महुआ माजी से मिलने पत्नी कल्पना मुर्मू के साथ अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Gumla News: कामडारा में पहाड़गांव के प्राचीन शिव मंदिर में गुप्त गंगा से सालों भर बहता है पानी