Advertisement
शराब बेचने वालों पर शामत
बगोदर. शराबबंदी को ले महिलाओं ने लाठी-डंडे के साथ जुलूस निकाला शराब बेचने और पीनेवालों के खिलाफ बगोदर प्रखंड की महिलाओं ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. जगह-जगह जुलूस निकालकर विरोध जताया जा रहा है. महिलाओं ने रविवार को कई जगहों पर शराब को नष्ट किया. शराब दुकानदारों को चेतावनी भी दी. बगोदर : […]
बगोदर. शराबबंदी को ले महिलाओं ने लाठी-डंडे के साथ जुलूस निकाला
शराब बेचने और पीनेवालों के खिलाफ बगोदर प्रखंड की महिलाओं ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. जगह-जगह जुलूस निकालकर विरोध जताया जा रहा है. महिलाओं ने रविवार को कई जगहों पर शराब को नष्ट किया. शराब दुकानदारों को चेतावनी भी दी.
बगोदर : बगोदर प्रखंड के देवराडीह व बेको पश्चिमी पंचायत घंघरी में शराबबंदी को लेकर महिलाओं के आक्रामक आंदोलन से गांव में शराब बेचने वालों के बीच हड़कंप है. रविवार को भी यहां महिलाओं ने लाठी, डंडे के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान घंघरी में दो गैलन महुआ शराब नष्ट कर दिया गया.
जुलूस का नेतृत्व मुखिया मुनेजा खातून ने किया. शराब बंदी को लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस में शामिल महिलाओं ने घंघरी, अंबाटांड़, तुरीटोला का भ्रमण किया़ इस दौरान गांव में अवैध रूप से चलायी जा रही शराब दुकानों को बंद करने की चेतावनी दी. मौके पर माले के पूरन महतो ने कहा कि शराब के कारण बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है़ शाम होते ही लोग शराब का सेवन कर घर में बहू-बेटियों के साथ मारपीट करते हैं.
वहीं जिप सदस्य गजेंद्र महतो ने भी गांव से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. मौके पर पंसस यशोदा देवी, वार्ड सदस्य सीता देवी, विनोद तुरी, हीरामन तुरी, हरि महतो, घोला महतो, भगिया देवी, रेशमी देवी, हेमंती देवी, शांति देवी, दोपती देवी, मीना देवी समेत सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement