0-जैन साध्वी ने लिया संथारा का संकल्प – पूर्व कोलियरी मालिक पुरुषोत्तम भाई जैन की विधवा हैं साध्वी- – 107 साल की वेजू बेन मेहता ने त्यागा अन्न जल – फतेहपुर लेन स्थित अपने आवास में एक जुलाई से है तपस्या में लीनफोटो-7जेएच-वेजू बेन मेहता-1 (फतेहपुर लेन स्थित अपने आवास में तपस्या में लीन जैन साध्वी वेजू बेन मेहता )फोटो-7जेएच-वेजू बेन मेहता-2(फाइल फोटो)प्रतिनिधि4झरिया झरिया फतेहपुर लेन निवासी जैन साध्वी वेजू बेन मेहता (107) ने संथारा (इच्छा मृत्यु) का फैसला लिया है. वह एक जुलाई की शाम 6.45 बजे से अन्न जल त्याग कर तपस्या में लीन हो गयी हैं. श्वेतांबर स्थानकवासी जैन संघ के सदस्य महिला पुरुष उनके आवास पर जाकर प्रार्थना व जप में लगे हुए हैं. इस संबंध में जैन साध्वी के पौत्र मिलन मेहता जैन ने बताया कि उनकी दादी वेजू बेन मेहता को शतायु होने के बाद भी किसी तरह की बीमारी नहीं है. डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच करायी गयी. इस पर चिकित्सक ने बताया कि उनका शुगर, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर आदि सामान्य है. वह बगैर चश्मा के धार्मिक पुस्तकें पढ़ती हैं. जैन समाज में संथारा (इच्छा मृत्यु) सबसे बड़ी तपस्या है. उन्होंने बताया कि राष्ट्र संत परम पूज्य नम्र मुनी महाराज से दादी ने दीक्षा ली थी. कहा कि वर्ष 1932 में मेरे दादा स्व. पुरुषोत्तम भाई जैन अपने मामा जी के घर झरिया आये थे. यहां उनकी अपनी कोलियरी थी. उस वक्त कोलियरी के कार्य में लग गये. झरिया फतेहपुर लेन में ही आकर बस गये. वे श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष थे.
BREAKING NEWS
0-जैन साध्वी ने लिया संथारा का संकल्प
0-जैन साध्वी ने लिया संथारा का संकल्प – पूर्व कोलियरी मालिक पुरुषोत्तम भाई जैन की विधवा हैं साध्वी- – 107 साल की वेजू बेन मेहता ने त्यागा अन्न जल – फतेहपुर लेन स्थित अपने आवास में एक जुलाई से है तपस्या में लीनफोटो-7जेएच-वेजू बेन मेहता-1 (फतेहपुर लेन स्थित अपने आवास में तपस्या में लीन जैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement