कांडी. उपायुक्त के निर्देशानुसार सोमवार को अंचल दिवस का आयोजन प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किया जायेगा. जिसमें बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय थाना प्रभारी कांडी अशफाक आलम हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी के साथ साथ राजस्व कर्मी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान जमीन से संबंधित शिकायतों का ऑन द स्पॉट निपटारा कराया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने स्थानीय लोगों से अंचल दिवस उपस्थित होकर आवेदन देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

