विरोध में जाम रहा नगरऊं टारी-विशुनपुरा पथमामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार 17जीडब्ल्यूपीएच2- जाम करते लोग 17जीडब्ल्यूपीएच3- इसी मंदिर में पीडि़ता को फेंका गया थाप्रतिनिधि, विशुनपुरा (गढ़वा)विशुनपुरा में मंगलवार की रात नौवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. पीडि़ता के पिता ने विशुनपुरा थाने में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने गांव के ही एक आरोपी अजीत चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी धर्मेंद्र चंद्रवंशी फरार है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार सुबह ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक नगरऊंटारी-विशुनपुरा मार्ग जाम किया.मृत समझ कर मंदिर के पास फेंक दिया प्राथमिकी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब सात बजे छात्रा घर की दो बच्चियों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गयी थी. घात लगाये अजीत व धर्मेंद्र ने छात्रा को दबोच लिया. कुछ दूर ले जाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर गला दबा कर व मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की. छात्रा को मरा हुआ समझ बगल के मंदिर में उसे फेंक दिया. छात्रा के साथ गयी दोनों बच्चियों ने घर जाकर सारी बात बतायी. काफी देर बाद मंदिर परिसर में बेहोशी की हालत में छात्रा मिली. पुलिस ने पीडि़ता को तत्काल इलाज के लिए नगरऊंटारी लाया. होश आने के बाद पीडि़ता ने पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने छापामारी कर अजीत चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पीडि़ता का गढ़वा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी.
BREAKING NEWS
गढ़वा में छात्रा से गैंग रेप, हत्या की कोशिश
विरोध में जाम रहा नगरऊं टारी-विशुनपुरा पथमामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार 17जीडब्ल्यूपीएच2- जाम करते लोग 17जीडब्ल्यूपीएच3- इसी मंदिर में पीडि़ता को फेंका गया थाप्रतिनिधि, विशुनपुरा (गढ़वा)विशुनपुरा में मंगलवार की रात नौवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. पीडि़ता के पिता ने विशुनपुरा थाने में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement