17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकर्मा समाज ने 150 कंबल बांटे

8जीडब्ल्यूपीएच11-कंबल वितरण करते दीपक शर्मागढ़वा. गढ़वा जिला विश्वकर्मा समाज की ओर से पांडु प्रखंड के धानुडीह गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धानुडीह विद्यालय में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के राष्ट्रीय संचालक दीपक शर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में आनंद विश्वकर्मा उपस्थित […]

8जीडब्ल्यूपीएच11-कंबल वितरण करते दीपक शर्मागढ़वा. गढ़वा जिला विश्वकर्मा समाज की ओर से पांडु प्रखंड के धानुडीह गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धानुडीह विद्यालय में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के राष्ट्रीय संचालक दीपक शर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में आनंद विश्वकर्मा उपस्थित थे. इस दौरान ग्रामीणों के बीच 150 कंबल बांटे गये. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक शर्मा ने कहा की आज झारखंड की दशा बद से बदतर हो गयी है. खासकर गांव में रहने वाले लोग किसी तरह से अपना जीवन बसर कर रहे हैं. खासकर गढ़वा -पलामू सबसे पिछड़ा हुआ जिला है. उन्होंने कहा कि अभी ठंड का मौसम है. ऐसे में गरीब लोगों को यह कंबल काफी राहत देगी. जिलाध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि जो काम सरकार को करनी चाहिए, वह कार्य उनलोगों को करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला विश्वकर्मा समाज के माध्यम से वैसे लोगों की सेवा करना चाहती है, जो असहाय, गरीब, लाचार व वृद्घ हैं. इस अवसर पर गढ़वा जिला प्रभारी बबलू शर्मा, जिला सदस्य धर्मेंद्र विश्वकर्मा, उपेंद्र विश्वकर्मा, राम प्रसाद राम, कमिंद्र विश्वकर्मा, योगेंद्र विश्वकर्मा, सोहराई विश्वकर्मा, कुंदन सिंह, रामसखी चंद्रवंशी, विमला कुंवर, राजेश पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें