23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-अर्जन प्रक्रिया शुरू नहीं, बराज का काम अधूरी(फोटो)

7जीडब्ल्यूपीएच6- डोमनी बराज का प्रस्तावित नक्शाप्रतिनिधि, खरौंधी(गढ़वा). प्रखंड के चिरपरिचित योजना डोमनी बराज के संवेदक जार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बराज के डूब क्षेत्र का सर्वे रिपोर्ट सौंपने के बाद भी विभाग की लापरवाही के कारण भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पायी है. डोमनी बराज के डूब क्षेत्र के 152 एकड़ 81 […]

7जीडब्ल्यूपीएच6- डोमनी बराज का प्रस्तावित नक्शाप्रतिनिधि, खरौंधी(गढ़वा). प्रखंड के चिरपरिचित योजना डोमनी बराज के संवेदक जार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बराज के डूब क्षेत्र का सर्वे रिपोर्ट सौंपने के बाद भी विभाग की लापरवाही के कारण भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पायी है. डोमनी बराज के डूब क्षेत्र के 152 एकड़ 81 डिसमिल जमीन का सर्वे किया गया है. इसमें 3.86 एकड़ जमीन ऑपरेटर क्वार्टर के लिए व 3.22 एकड़ जमीन स्ट्रैक्चर पर्सन के लिए लिया गया है. इन क्षेत्रों का सर्वे रिपोर्ट दो नवंबर को जल संसाधन विभाग को सौंपी गयी थी. कंपनी के अभियंता गोविंद कुमार ने बताया कि विभाग भू-अर्जन के लिए मुआवजा किसानों को देगी. उसके बाद ही काम प्रारंभ किया जायेगा. उन लोगों की ओर से बायीं कैलान में 6.5 किलोमीटर लंबा व 30 मीटर चौड़ा सर्वे रिपोर्ट तैयार किया है. बायीं कैलान, नवाडीह, खरौंधी, चिरैयाटांड़ से होकर जायेगी. इसके बाद इस कैलान से दर्जनों शाखाएं निकलेंगी, जो कई गांवों तक जायेगी. उन्होंने बताया कि बराज की उंचाई नौ मीटर है. उन्होंने बताया कि भू-अर्जन पदाधिकारी को रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें