डंडई(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में बना पानी टंकी से पेयजलापूर्ति बंद है. पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा इस पानी टंकी का निर्माण वर्ष 2007 में कराया गया था. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही के कर-कमलों इसका निर्माण कराया गया था. तब सिर्फ कुछ दिनों तक आसपास के क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की गयी थी. लेकिन इसके बाद जो पानी टंकी से पानी की आपूर्ति बंद हुआ, वह आज तक शुरू नहीं हो सका. विदित हो कि वर्ष 2007 में जब पानी टंकी का निर्माण शुरू कराया गया था, तो ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गयी थी. लोगों के चेहरे पर मुस्कान थी कि अब पानी के लिए बाल्टी लेकर उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन इसके बाद से उनका सोच पूरी तरह से विफल साबित हुआ. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की यह पहल सिर्फ देखने के लिये रह गयी है. आज आसपास के लोगों को पानी के लिये चौक-चौराहों पर जाना पड़ता है. विभाग की इस उदासीनता से लोग काफी हतप्रभ हैं. ग्रामीण राम सागर राम, दिलवर कुमार, रामप्रीत राम, आनंद प्रकाश, दिनेश राम, अशोक प्रसाद, मो हनीफ शेख, महावीर राम ने कहा कि इस योजना से पानी टंकी का निर्माण कराकर सरकार का पैसा बर्बाद किया गया है. न तो इससे पानी मिलती है और न ही पानी की आपूर्ति शुरू कराने के लिये कोई विभागीय कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि यदि विभाग द्वारा इसपर कोई सार्थक पहल नहीं की गयी, तो विवश होकर वे उग्र आंदोलन करेंगे.
टंकी बनी, पर पानी नहीं मिला
डंडई(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में बना पानी टंकी से पेयजलापूर्ति बंद है. पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा इस पानी टंकी का निर्माण वर्ष 2007 में कराया गया था. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही के कर-कमलों इसका निर्माण कराया गया था. तब सिर्फ कुछ दिनों तक आसपास के क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की गयी थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement