23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….दिगंबर अखाड़ा के पहलवान का निधन

4जीडब्लूपीएच3-दिलीपपहलवान की फाइल फोटोगढ़वा. शहर के निमिया स्थान स्थित दिगंबर अखाड़ा के दिलीप पहलवान का निधन हो गया. उनके निधन पर दिगंबर अखाड़ा के पहलवान सहित कई लोगों ने शोक जताया है. समाचार के अनुसार दिलीप पहलवान पिछले डेढ़ वर्ष से बीमार चल रहे थे. वे किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे. उनका इलाज रांची […]

4जीडब्लूपीएच3-दिलीपपहलवान की फाइल फोटोगढ़वा. शहर के निमिया स्थान स्थित दिगंबर अखाड़ा के दिलीप पहलवान का निधन हो गया. उनके निधन पर दिगंबर अखाड़ा के पहलवान सहित कई लोगों ने शोक जताया है. समाचार के अनुसार दिलीप पहलवान पिछले डेढ़ वर्ष से बीमार चल रहे थे. वे किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे. उनका इलाज रांची में चल रहा था. जानकारी के अनुसार रामनवमी में दिगंबर अखाड़ा द्वारा निकलने वाली झांकी में दिलीप पहलवान वर्ष 1986 से हनुमान का रूप धारण करते थे. वे 1986 से वर्ष 2013 तक लगातार झांकी में हनुमान का किरदार निभाये. बीमारी के कारण वर्ष 2014 में वे झांकी में शामिल नहीं हो पाये थे. इसका उन्हें काफी मलाल था. उनके निधन पर दिगंबर अखाड़ा के मदन पहलवान व टुनटुन पहलवान ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.आजसू ने शोकसभा की दिलीप पहलवान के निधन पर आजसू ने शोकसभा की. उनके असामयिक निधन पर उनके भाई आजसू के केंद्रीय कमेटी सदस्य गुप्तेश्वर ठाकुर ने इसे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया. इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोकसभा में आजसू के जिला सचिव इश्तेयाक रजा, विजय ठाकुर, रविंद्र जायसवाल, छात्र संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्रनाथ ठाकुर,रामाशंकर ब्रेजियर सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें