मझिआंव(गढ़वा). सेंट्रल बैंक ऑफ चंद्री शाखा में ओबरा पंचायत के मुखिया नंदू राम ने मंगलवार को काफी देर तक हंगामा किया. अंत में बैंक के गार्ड विजय तिवारी ने मुखिया को पकड़ कर बाहर निकाला. बताया गया कि मुखिया नंदू राम अपने गांव के कुछ किसानों को किसान के्रडिट कार्ड ऋण देने की मांग कर रहे थे, जबकि शाखा प्रबंधक राजीव कुमार निराला का कहना था कि ओबरा में 30 किसानों को बैंक से केसीसी ऋण दिया जा चुका है. वे निर्धारित संख्या से अधिक किसानों को ऋण नहीं दे सकते.
इससे मुखिया भड़क गये और शाखा प्रबंधक को देख लेने की धमकी दी. बात नहीं बनने पर बैंक के गार्ड ने मुखिया को बैंक परिसर से बाहर कर दिया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके शाखा के कार्य क्षेत्र में 28 गांव आते हैं. इसमें केवल ओबरा में 30 किसानों को केसीसी ऋण दिया चुका है. जब उन्होंने नियमों की बात की, तो मुखिया ने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया और धमकी दी.