शहरी क्षेत्र को 8-10 घंटा व ग्रामीण को दो-तीन घंटा मिल रही है बिजली28जीडब्लूपीएच3-बिजली सब स्टेशन की तसवीरप्रतिनिधि, गढ़वा.गढ़वा में पिछले एक सप्ताह से उत्पन्न बिजली संकट में सुधार की बजाय और कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. शहर में महज 8-10 घंटा व गांव में दो से तीन घंटा बिजली की आपूर्ति की जा रही है. शहर में रात 11 बजे बिजली आती हे और सुबह उठने के पहले ही बिजली गायब हो जा रही है. इसके कारण स्कूल जानेवाले बच्चे व कामकाजी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के लोग वही पुरानी बातें की ऊपर से कम आपूर्ति के कारण बाधा उत्पन्न हुई है की बात कह रहे हें. यह स्थिति कब तक रहेगी, इसके बारे में कहीं से भी कोई ठोस बात बताने को तैयार नहीं है. विभाग के इस रवैया से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसके बावजूद लोग बिजली बिल जमा करने के लिए घंटों लाइन में खड़े रह कर बिजली बिल चुका रहे हैं. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणा क्षेत्रों में रवि फसल की बुआई पर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश नहीं होने के कारण इस बार धान की फसल नहीं हुई, तो रबी फसल से उम्मीदें लगी थी. लेकिन ऐन वक्त पर बिजली दगा दे रही है. इससे उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.रविवार तक सुधार होगी : एस उपाध्यायविभाग के कनीय अभियंता सुरजीत उपाध्याय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रेहला पावर ़ग्ि़़ा्रड में मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. रविवार तक आपूर्ति में सुधार हो जायेगा.
BREAKING NEWS
बॉटम..ओके…..जिले में विद्युत संकट, रबी फसल पर आफत
शहरी क्षेत्र को 8-10 घंटा व ग्रामीण को दो-तीन घंटा मिल रही है बिजली28जीडब्लूपीएच3-बिजली सब स्टेशन की तसवीरप्रतिनिधि, गढ़वा.गढ़वा में पिछले एक सप्ताह से उत्पन्न बिजली संकट में सुधार की बजाय और कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. शहर में महज 8-10 घंटा व गांव में दो से तीन घंटा बिजली की आपूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement