मॉडल बूथ से लाइव रिपोर्टगढ़वा के सहिजना मॉडल बूथ नंबर 96 व 97 से लाइव रिपोर्टसेक्टर मजिस्ट्रेट से नोंकझोंक करते अधिवक्ता सुबोध वर्मा व जितेंद्र सिन्हा25जीडब्लूपीएच60-मॉडल बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से नोंकझोंक करते मतदातागढ़वा. शहर के सहिजना पीएचइडी बूथ संख्या 96 व 97 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां अव्यवस्था की आलम थी. आदर्श मतदान केंद्र के नाम पर सिर्फ एक टेंट लगाया गया था. मतदान केेंद्र संख्या 96 पर 873 एवं मतदान केंद्र संख्या 97 पर 839 मतदाता थे. यहां सुबह सात बजे मतदान शुरू किया गया. और सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हुआ हो चुका था. इस बीच लगभग 10 बजे रिंकु कुमार नामक मतदाता को पीठासीन पदाधिकारी संजय कुमार गुप्ता व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपेंद्र प्रसाद ने पहचान पत्र नहीं होने के कारण मतदान करने से रोक दिया. इससे लोगों में काफी आक्रोश बढ़ गया इसकी सूचना एसडीओ को दी गयी. रिंकु कुमार का आरोप था कि उसके पास पहचान पत्र नहीं है, लेकिन परची है. लेकिन पीठासीन व मजिस्ट्रेट ने उसे मानने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र सिन्हा व अधिवक्ता सुबोध कुमार वर्मा से सेक्टर मजिस्ट्रेट उपेंद्र प्रसाद से तीखी नोक-झोंक हो गयी इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पांच मिनट तक मतदान को बंद करा दिया. इसके बाद एसडीओ से बातचीत करने के बाद रिंकु कुमार से मतदान कराया गया. उक्त बूथ पर 65 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
BREAKING NEWS
विवाद के कारण पांच मिनट मतदान रुका(फोटो)
मॉडल बूथ से लाइव रिपोर्टगढ़वा के सहिजना मॉडल बूथ नंबर 96 व 97 से लाइव रिपोर्टसेक्टर मजिस्ट्रेट से नोंकझोंक करते अधिवक्ता सुबोध वर्मा व जितेंद्र सिन्हा25जीडब्लूपीएच60-मॉडल बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से नोंकझोंक करते मतदातागढ़वा. शहर के सहिजना पीएचइडी बूथ संख्या 96 व 97 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां अव्यवस्था की आलम थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement