28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13….6.30 बजे से ही लगने लगी थी कतार(फोटो)

भवनाथपुर विस : बूथ संख्या 80 से लाइव सवा दो बजे के बाद कोई मतदाता नहीं आया25जीडब्ल्यूपीएच53- टाउनशिप स्थित बूथ संख्या 80भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर विस के टाउनशिप स्थित बूथ नंबर 80 को आदर्श बूथ बनाया गया था. इस मतदान केंद्र पर कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदाता मतदान शुरू होने के आधे घंटे पूर्व 6.30 बजे […]

भवनाथपुर विस : बूथ संख्या 80 से लाइव सवा दो बजे के बाद कोई मतदाता नहीं आया25जीडब्ल्यूपीएच53- टाउनशिप स्थित बूथ संख्या 80भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर विस के टाउनशिप स्थित बूथ नंबर 80 को आदर्श बूथ बनाया गया था. इस मतदान केंद्र पर कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदाता मतदान शुरू होने के आधे घंटे पूर्व 6.30 बजे से ही कतार में लग चुके थे. यद्यपि इवीएम को ठीक करने में 10 मिनट विलंब से यहां मतदान शुरू हो सका. इस बूथ पर कुल 1006 मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. महिला मतदाता 566 तथा पुरुष मतदाता 440 हैं. 7.10 बजे पहला वोट आशा देवी ने डाला. इसके बाद आठ बजे तक इक्के-दुक्के लोग ही मतदान केंद्र पर थे. आठ बजे के बाद पुरुष मतदाताओं की संख्या बढ़ गयी थी. नौ बजे तक 153 वोट पड़ चुके थे. नौ बजे के बाद महिला मतदाताओं का भी पहुंचना शुरू हुआ. नौ बजे से 11 बजे तक 346 वोट यहां पड़ चुके थे. 11 बजे से 12 बजे तक मतदान का यही रफ्तार रहा. लेकिन 12 बजे के बाद मतदान का रफ्तार धीमा हो गया. एक बजे तक 479 वोट पड़े. एक से 2.15 बजे तक 563 वोट पड़ चुके थे. सवा दो बजे के बाद मतदान केंद्र मतदाताओं से जो खाली हुआ, वह तीन बजे तक यही स्थिति बनी रही. जिसके कारण मतदानकर्मी बैठ कर तीन बजे का समय बीताये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें