घाटशिला : घाटशिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्थायी स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति की बैठक उप प्रमुख जगदीश भकत की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि अब प्रभारी के नेतृत्व में समिति के सदस्य निजी नर्सिग होम का निरीक्षण करेगी, ताकि निजी नर्सिग होम की साफ–सफाई पर ध्यान दिया जा सके.
लोगों को इलाज के दौरान नर्सिग होम से अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके.बैठक में समिति ने कहा कि लोगों से शिकायत मिलती है कि नर्सिग होम की सफाई नहीं होती है. शौचालय व बाथरूम गंदा रहता है. स्वास्थ्य बीमा कार्ड से इलाज के नाम पर अधिक पैसे वसूले जाते हैं.
अमाइनगर में बने स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब हैंड ओवर कर स्वास्थ्य सेवा शुरू कराने, पुतडू में स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराने के मसले पर चर्चा हुई. बैठक में समिति ने मलेरिया पीड़ित गांवों में डीडीटी का छिड़काव कराने पर चर्चा की. पीएचसी प्रभारी ने कहा कि डीडीटी का छिड़काव कराने पर सरकार राजी नहीं है. उन्होंने कहा कि डीडीटी एक कीटनाशक है. इससे लोगों को बचने की जरूरत है.
यह कभी खराब नहीं होता है. जिस तरह पोलोथीन है, उसी तरह डीडीटी यह कभी गलता नहीं है. बैठक में स्वास्थ्य बीमा कार्ड के मसले पर भी चर्चा हुई. स्वास्थ्य बीमा कार्ड कैसे बनाया जाये.
इससे लाभ कैसे लिया जाये, इस पर समिति के सदस्यों ने चर्चा की. बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ रामचंद्र सोरेन, पार्वती मुमरू, सपना सीट, छाया रानी साव, अनिमा भकत, प्रभाति नायक, सुना राम सोरेन उपस्थित थे.