गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के सभी सरकारी अस्पताल में गर्भवतियों को दी जाने वाली आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां एक साल से नहीं है. इसकी आपूर्ति ही इस प्रखंड में बंद है.
केंद्र में बैठी एएनएम जयश्री सवैया ने कहा कि सोमवार को किशोरी कार्यक्रम है, परंतु आयरन की गोलियों का अभाव है. इस केंद्र में कई गर्भवती आती है, परंतु हम उन्हें आयरण और फोलिक एसिड की गोलियां नहीं दे पाते. प्रखंड और जिला के पदाधिकारी बताते हैं कि जिला से ही आयरन की गोलियों की आपूर्ति नहीं हो रही है.
अक्तूबर 2012 से आपूर्ति बंद है, जबकि गर्भवर्तियों को गर्भ ठहरने पर कम से एक सौ गोलियां खिलाने का नियम है.