27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ा : सन्नी बार के मालिक वर कुक पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

31 हज़ार नकद जब्त, अन्य एक को पुलिस ने छोड़ा दो को जोड़ा स्थित घर से, तो तीसरे को बड़बिल से दबोचा बड़बिल : जोड़ा बस स्टैंड निकट सन्नी बार के मालिक बिजय सिंह गांधी और बार के कुक लूलू नायक पर जानलेवा हमला के मामले में जोड़ा पुलिस ने तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कर […]

31 हज़ार नकद जब्त, अन्य एक को पुलिस ने छोड़ा

दो को जोड़ा स्थित घर से, तो तीसरे को बड़बिल से दबोचा
बड़बिल : जोड़ा बस स्टैंड निकट सन्नी बार के मालिक बिजय सिंह गांधी और बार के कुक लूलू नायक पर जानलेवा हमला के मामले में जोड़ा पुलिस ने तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कर शनिवार शाम जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में उली हाटिंग निवासी पवन राज और कालिया महाकुड़ को जोड़ा पुलिस ने शनिवार सुबह जोड़ा उनके घर से गिरफ्तार किया. सुंधु उर्फ़ प्रशांत राज नामक अपराधी को जोड़ा पुलिस ने बड़बिल से दबोचा.
पुलिस ने अपराधियों के पास से बार से लुटे हुए रुपये में 31 हज़ार रुपये नकद बरामद किया है. शनिवार की शाम तीन को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. घटना में कुल चार लोग शामिल थे. पुलिस को जांच में पता चला कि चौथा व्यक्ति का मामले में कोई हाथ नहीं. इस कारण पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया. बताते चलें कि शुक्रवार शाम उक्त तीनों अपराधियों ने बार में शराब पीने के बाद बिल का भुगतान नहीं किया. पैसे मांगने पर बार के कुक लूलू नायक के साथ मारपीट की. बार के मालिक बिजय सिंह गांधी द्वारा बीच बचाव करने के दौरान आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें