सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुई नोक -झोंक
दुमका : टीन बाजार चौक पर मंगलवार की सुबह उस वक्त पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प सी स्थिति पैदा हो गयी, जब कोलाकाता उच्च न्यायालय के जस्टिस को इस मार्ग से तारापीठ जाना था.
चौक में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने विकास दास नाम के युवक को मोटरसाइकिल हटाने को कहा. विकास अपनी यह मोटरसाइकिल चौक के पास खड़ी कर बाजार में सामान खरीदने जा रहा था. सिपाही मुचकुंद राय ने उसे मोटरसाइकिल हटाने को कहा.
इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. बात बढ़ गयी. इस दौरान सिपाही द्वारा बल प्रयोग किये जाने से विकास के नाक से खून बहने लगा. विकास के साथ उसके भाई को भी चोट लगी. उसके भी नाक से खून बहने लगा. इतने में भीड़ जमा हो गयी. लोग एसपी को बुलाने और उक्त सिपाही पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
सिपाही ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. माफी भी मांगी, लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता गया. लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बाद में नगर के थानेदार रामकिशुन यादव पहुंचे. भीड़ हटायी गयी और दोनों युवकों सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के लिए दवा के पैसे भी पुलिस ने दिया.
थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में लिखित शिकायत आने पर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज होगी. देर शाम तक कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं व पुलिस मेंस एसोसियेशन मामले में समझौता कराने में लगे हुए थे.