रानीश्वर : राजस्व कर्मचारी द्वारा पाटजोड़ के किसानों के जमीन की लगान रसीद नहीं काटे जाने से परेशानी बढ़ती जा रही है. किसान अपनी धान की उपज लैंपस में बेचने से वंचित रह गये हैं. गांव के विश्वनाथ घोष ने बताया कि किसान लगान रसीद कटवाने के लिए कई बार राजस्व कर्मचारी के चक्कर वे काट चुके हैं. पर राजस्व कर्मचारी द्वारा लगान रसीद नहीं रहने की बात कहकर किसानों को लौटा दिया जा रहा है.
उधर लैंपस में धान बेचने के लिए जाने पर लैंपस के सहायक प्रबंधक द्वारा अद्यतित लगान रसीद लाने को कहा जा रहा है. ऐसे में अधिकांश किसान सरकार द्वारा निर्धारित दर पर लैंपस में धान बेचने वंचित रह गये़ किसानों को बाजार औने-पौने भाव पर धान बेचना पड़ा. उधर गोबिंदपुर पंचायत के हाडजुड़िया में लैंपस रहते हुए भी उस पंचायत के किसानों को दूसरे पंचायत के लैंपस में धान बेचना पड़ा. हाडजुड़िया लैंपस में धान की खरीद आरंभ नहीं हो पायी है.