12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. तेज रफ्तार कार बाइक को ठोकर मारते हुए यात्री शेड से टकराई

हार्डवेयर व्यवसायी की माैत रफ्तार पर नियंत्रण व ट्रैफिक नियम के पालन को लेकर समय-समय पर प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है मगर लोग इसकी अनदेखी करते हैं और दुर्घटना के शिकार होते हैं. जरूरत है इस पर अमल हो बासुकिनाथ : जरमुंडी के सरडीहा गांव के समीप रविवार को देवघर-बासुकिनाथ मुख्य […]

हार्डवेयर व्यवसायी की माैत

रफ्तार पर नियंत्रण व ट्रैफिक नियम के पालन को लेकर समय-समय पर प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है मगर लोग इसकी अनदेखी करते हैं और दुर्घटना के शिकार होते हैं. जरूरत है इस पर अमल हो
बासुकिनाथ : जरमुंडी के सरडीहा गांव के समीप रविवार को देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर मारुति स्विफ्ट जेएच04सी/9252 मोटरसाइकिल जेएच04जे/5439 को धक्का मारते हुए यात्री शेड से टकरा गयी. जिससे मारुति में सवार आगे की सीट पर बैठा दुमका कड़हरबिल का रहने वाला अमित साह (34 वर्ष) की मौत हो गयी. अमित कड़हरबिल में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे. वहीं तीन अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार बाइक को ठोकर मारते हुए यात्री शेड से टकरा गयी. जिसमें इसके चालक मो कलीम गंभीर रूप से घायल हो गये.
वहीं बाइक पर सवार सरडीहा गांव के संदीप राय एवं उसकी पत्नी निकोसरी देवी भी घायल हो गयी. सूचना मिलने के बाद एसआइ नारायण सिंह घटनास्थल पहुंचे. गंभीर रूप से घायल मारुति सवार दोनों व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल दुमका भेजा. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.
वाहन जब्त : मृतक के भाई संजीव साह ने बताया कि दुर्गापुर ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल अमित की मौत हो गयी. जबकि गाड़ी चालक खतरे से बाहर है. मृतक शादीशुदा है तथा उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं बाइक सवार दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर उसे भी बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया. पुलिस ने मारुति व मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें