बासुकिनाथ : जरमुंडी मुख्य बाजार में गुरुवार को यूको बैंक का शाखा खुली. इसका उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, महाप्रबंधक अनिल कुमार, सर्किल प्रमुख आर जे शंकर, जोनल प्रबंधक अवधेश कुमार, वीणा पाणी झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. अवसर पर शाखा परिसर में एक समारोह का भी आयोजन किया गया.
मौके पर शाखा प्रबंधक वीणा पाणी झा, कृष्णानंद झा, राजू झा, श्यामाकांत पत्रलेख, रामानंद झा, कैलाश साह, प्रदीप मंडल, प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र गण, राजेश साह, हितेश साह सहित अन्य मौजूद थे.