7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो के धक्के से दो छात्र घायल

थाना प्रभारी ने लोगों को समझा कर सलटाया मामला शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर संत रीता स्कूल के पास साइकिल सवार चौथी कक्षा के दो छात्र एक बोलेरो की चपेट में आने से धायल हो गये. इनमें रांगा गांव के घायल छात्र पतरास मुरमू व जॉन मरांडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में इलाज […]

थाना प्रभारी ने लोगों को समझा कर सलटाया मामला

शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर संत रीता स्कूल के पास साइकिल सवार चौथी कक्षा के दो छात्र एक बोलेरो की चपेट में आने से धायल हो गये. इनमें रांगा गांव के घायल छात्र पतरास मुरमू व जॉन मरांडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने संत रीता स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं के साथ मिलकर मुख्य पथ जाम कर दिया.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी सदल बल घटनास्थल पहुंचे. छात्राओं, शिक्षिकाओं व ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कराया तथा एक घंटा बाद जाम खत्म करवाने में सफलता हासिल की. तब कहीं जाकर जाम में फंसे लोगों को राहत मिली. विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय के पास पथ अवरोधक बनवाने या विद्यालय के समय सुबह 8 से 9 बजे तथा 2:30 से 3:30 बजे तक नो इन्द्री पद्धति लागू करने या विद्यालय समय पर गति नियंत्रण के लिए सड़क पर पुलिस तैनात करने की अपील की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रांगा गांव से उक्त दोनों छात्र साइकिल से विद्यालय आ रहे थे,
विद्यालय के पास मुड़ने के क्रम में दुमका की ओर से आती बोलेरो नं जेएच 04 डी 9040 से टकरा गये. इसके पूर्व संत रीता स्कूल के पहली कक्षा की छात्रा प्रोमिला मुरमू की सड़क हादसे में इसी जगह पर हादसे में मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें