10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ यात्री घायल

हादसा. खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर काठीकुंड चौक पर हुआ हादसा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार काठीकुंड : दुमका-पाकुड मुख्य पथ के काठीकुंड गांधी चौक पर एक खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें आठ यात्री घायल हो गये. हादसा दिन के करीब 12 बजे हुआ. दुमका […]

हादसा. खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर

काठीकुंड चौक पर हुआ हादसा

ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

काठीकुंड : दुमका-पाकुड मुख्य पथ के काठीकुंड गांधी चौक पर एक खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें आठ यात्री घायल हो गये. हादसा दिन के करीब 12 बजे हुआ. दुमका से मुरारोइ जाने वाली गणपति बस एवं दुमका से पाकुड़ जाने वाली जगदंबा दोनों काठीकुंड चौक पर खड़ी थी और उस पर यात्री सवार हो रहे थे.

इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक (जेएच 09 एच 3356) ने खड़ी जगदम्बा बस में टक्कर मार दिया. जिससे जगदम्बा बस आगे खड़ी गणपति बस से टकरा गयी और दोनों बस के आठ यात्री घायल हो गये. घायलों में गोपीकांदर खेड़ीवाड़ी की सोनाली सोरेन, अमड़ापाड़ा बरिमसया के मकलु सोरेन, मंशा हांसदा, काठीकुंड की अंजली सोरेन, पोड़ैयाहाट के कैलाश ठाकुर, दुमका की मीना माल व काठीकुंड प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत राजीव रंजन शामिल हैं.

घटना की सूचना पाकर काठीकुंड पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व थाना प्रभारी इमदाद अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए रिंची अस्पताल ले गये. जहां घायलों का इलाज किया गया, अब उनकी स्थिति सामान्य है. इसके बाद काठीकुंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

ग्रामीणों ने की सड़क चौड़ीकरण की मांग

काठीकुंड के गांधी चौक पर आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं से नाराज ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण किये जाने की मांग की है. इसे लेकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को एक आवेदन सौंपा. जिसमें काठीकुंड गांधी चौक के दोनों और पुल तक सड़क का चौड़ीकरण करने, दोनों ओर ब्रेकर बनवाने की मांग की है.

साथ ही ग्रामीणों ने आवेदन में काठीकुंड के चांदनी चौक पर तीन स्कूल अविस्थत हैं. इसके मद्देनजर दुमका, पाकुड़ व शिकारीपाड़ा चौराहे के पास ब्रेकर लगवाने, काठीकुंड गांधी चौक पर जल निकासी की व्यवस्था के लिए ड्रेन बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने सात मार्च से शुरू हो रहे शिवरात्रि मेला को लेकर अविलंब ब्रेकर लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें