Advertisement
घर में घुसकर महिला से की छेड़खानी, गया जेल
44 घंटे बाद आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत करने पर उठे सवाल दुमका : मुफस्सिल थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुफस्सिल थाना में एक महिला ने एक युवक पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया था. जिसपर […]
44 घंटे बाद आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत करने पर उठे सवाल
दुमका : मुफस्सिल थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुफस्सिल थाना में एक महिला ने एक युवक पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को 44 घंटे बाद कोर्ट में प्रस्तुत करने पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस आरोपी को 20 फरवरी को 4.15 मिनट में गिरफ्तार किया था और उसे 22 फरवरी को 11 बजे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राधाकृष्ण के न्यायालय में प्रस्तुत किया. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के 44 घंटे बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जबकि 24 घंटे के अंदर न्यायालय में प्रस्तुत करने का प्रावधान है.
क्या है मामला: काठीजोरिया गांव की एक महिला ने घर में घुसकर छेड़खानी करने का मामला रोयल मुरमू के खिलाफ मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला का पति कुशपहाड़ी हटिया गया था और महिला घर में अकेली थी.
महिला को अकेला पाकर रोयल मुरमू घर में घुस गया और आंगन में महिला के साथ छेड़खानी करने लगा. महिला ने जब हो हल्ला मचाना शुरू किया तो वह भाग खड़ा हुआ. इसके बाद जब उसका पति घर आया, तो महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दे दी. फिर प्रधान को सूचना मिलने पर पंचायी हुई, जिसमें रोयल मुरमू ने पंचायती का फैसला नहीं माना तब इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement