33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान व ट्रैक्टर को किया जब्त

लैंपस में फरजी कागजात दिखाकर धान बेचने का मामला जामा : मा लैम्पस में फरजी कागजात दिखाकर धान बेचने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति खुद धान का व्यापारी है. गांव-देहात में सस्ते में धान खरीदने का वह धंधा करता रहा […]

लैंपस में फरजी कागजात दिखाकर धान बेचने का मामला
जामा : मा लैम्पस में फरजी कागजात दिखाकर धान बेचने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति खुद धान का व्यापारी है.
गांव-देहात में सस्ते में धान खरीदने का वह धंधा करता रहा है. कथित तौर पर उसने जमा किये गये 68 क्विंटल 75 किलो धान को लैम्पस में बेचने का प्रयास किया था. लैम्पस के लोगों को इस पर जब शक हुआ, तो उनलोगों ने उस कागजात की पड़ताल की, जिसके नाम की जमीन पर उपजा यह धान उसके द्वारा बताया गया था. पड़ताल में पाया गया कि यह धान उसके खेत में उपजा हुआ ही नहीं है और धान को लैम्पस में बेचने वह न तो खुद गया न ही किसी को भेजा था.
लैम्पस अध्यक्ष का ही दे दिया था खजाना रसीद
दरअसल जिस धान व्यापारी श्यामाकांत कापरी ने लैम्पस में 68.75 क्विंटल धान पहुंचाया था, उसने जो कागजात दिये थे, वह कागजात लैम्पस के अध्यक्ष लुखीराम मरांडी के ही थे. इससे लैम्पस के कर्मियों को शक हुआ, श्री मरांडी को सूचना दी गयी. वे पहुंचे, तो सब कुछ साफ हो गया.
इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन भी वहां पहुंचे. उन्होंने भी अपने स्तर से पड़ताल की और फर्जीवाड़ा करने के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सखीचंद्र दास ने बताया कि प्राथमिकी करायी जा रहा है. आरोपी फरार हो है.
सस्ते में धान खरीद कर लैंपस में बेचकर कमा रहे थे मुनाफा : दरअसल लैम्पस में धान की कीमत 1410 रुपये मिल रही है. बाजार में 800-900 रुपये में धान किसान बेच रहे हैं. ऐसे में लैम्पस तक नहीं पहुंच पाने वाले किसानों से ऐसे व्यापारी औने-पौने दाम में धान खरीद रहे हैं और लैम्पस में बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें