दुमका : दुमका में पहाड़िया आदिम जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बने छात्रावास की बदहाली को लेकर जेवीएम सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम रघुवर दास को एक पत्र लिखकर ध्यानाकृष्ट कराया है. उन्होंने इस पत्र में यह जिक्र किया है कि कैसे छात्राओं के लिए एक चौकी तक भी हॉस्टल में नहीं है.
रसोइया नहीं रहने के कारण वे सभी निजी चूल्हे में खाना पकाती हैं. रात्रि प्रहरी तक का भी यहां पदस्थापन नहीं हुआ है. पानी की परेशानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वहां महीने भर से मोटर जला हुआ है. लड़कों के छात्रावास में तो पानी की भी व्यवस्था नहीं है. दूर चापानल से पानी वे लाने को मजबूर हैं. ऐसे में उन्हें शौच आदि के लिए भी बाहर जाना पड़ता है. श्री मरांडी ने इन समस्याओं के निराकरण की मांग की है तथा संसाधन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है.