दुमका : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर आक्रोश का इजहार करते हुए छात्रों ने अनुमंडल पदाधिकारी जीशान कमर का पुतला फूंका. छात्रों के मुताबिक रात के वक्त जब पुलिस पहुंची, तो एसडीओ भी मौजूद थे. छात्रों का कहना था कि वे कैम्पस के अंदर मामले को सुलझाना चाहते थे.
लेकिन पुलिस ने घुसकर लाठियां चलायी. कई छात्र-छात्राओं को चोट लगी है. पुतला दहन के कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रदेश मंत्री गुंजन मरांडी, संतोष मुरमू, सौरभ संतालिया, जुबली, अजीत, जय प्रकाश, संजीव किस्कू, सुमन महतो, संदिप पाटिल, मिंटु टुडू, नितेश कुमार आदिल आदि मौजूद थे.