दुमका : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुमका जिला इकाई के बैनर तले मंगलवार को कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इसके पश्चात उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर झारखंड विधानसभा को भंग कर राज्य में चुनाव कराये जाने की मांग की.
जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल पर निशाना साधा. कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विधानसभा भंग नहीं कर लोकतंत्र का माखौल उड़ा रही है. चार माह से विधानसभा को निलंबित रखा जाना सही नहीं है.
श्री शर्मा ने कहा कि 10 दिन पूर्व ही राज्यपाल ने भी विधानसभा भंगकर चुनाव कराने की अनुशंसा की थी, लेकिन इस अनुशंसा पर भी किसी तरह का निर्णय नहीं लिया जाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अस्वस्थ कदम है. श्री शर्मा ने कहा कि राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव कराने की मांग पहले से करती आ रही है, लेकिन कांग्रेस इस राज्य में अप्रत्यक्ष रूप से अपना शासन चलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल बदस्तूर जारी है और राजभवन कांग्रेस मुख्यालय की तरह कार्य कर रही है.