दुमका : एएन कॉलेज के कर्मी बेमियादी आंदोलन के तहत दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे और महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
शिक्षक-कर्मचारी महाविद्यालय निधि से मासिक भुगतान करने, राज्य सरकार से प्राप्त सत्र 2012-13 के अनुदान की राशि का अविलंब भुगतान करने एवं स्व रघुनाथ कुंवर के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं.
धरना में गुरुवार को डॉ लाल किशोर मंडल, मुकुल कुमार सिंह, सुलेमान हांसदा, संजू कुमारी, धनंजय सिंह, शंकर पंजियारा, विश्वधर मेहता, ज्योतिंद्र कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, शशि भूषण मिश्र, डॉ बीके सिन्हा, ओपी वर्मा, सोम मुमरू, मनोहर प्रसाद, नीरज कुमार, संजय पाठक, सुनील कुमार सिंह, अविनेश कुमार सिंह, प्रो प्रवीण कुमार सिंह, डॉ बनानी सिन्हा, डॉ प्रदीप कुमार गोरायं, डॉ रामजीवन झा आदि मौजूद थे.