दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में स्नातक खंड एक व खंड तीन की परीक्षा को लेकर सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो की अहम बैठक प्रतिकुलपति डॉ रामयतन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्नातक खंड एक सत्र 2011-12 की परीक्षा 18 मई से लिए जाने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए परीक्षा प्रपत्र भरवाने का कार्य 7 मई से 13 मई तक कराया जायेगा. निर्देश दिया गया कि फार्म भरवाने का कार्य महाविद्यालय के संबंधित प्राचार्य सुनिश्चित करायेंगे. जिन छात्रों को पंजीयन संख्या नहीं मिला है, उन छात्रों के एडमिट कार्ड में अप्लायड फोर (ए/एफ) लिखा रहेगा. प्रत्येक महाविद्यालय के छात्रों को संबंधित महाविद्यालय के द्वारा भी क्रमांक का आवंटन किया जायेगा.
मीडिया को-आर्डिनेटर डॉ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि इस बैठक में डी-थ्री की परीक्षा 27 मई से लेने का निर्णय लिया गया. डी-थ्री की परीक्षा के लिए छात्रों द्वारा कॉलेजों में भरा गया प्रपत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है.
जिसमें रोल नंबर का आवंटन करने का कार्य परीक्षा नियंत्रक को सौंपा गया है. शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए प्रवेश-पत्र बनाने के लिए एमजी कॉलेज रानीश्वर व एएन कॉलेज दुमका के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति की जायेगी.