14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिजीत सहित अन्य छोड़ा आजसू

दुमका : आजसू पार्टी के जिला संगठन की कार्यशैली से आहत दुमका प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत आनंद सहित कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. रविवार को क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने घाट रसिकपुर के पंचायत भवन में बैठक की तथा पार्टी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ अपनी आक्रोश का इजहार किया. श्री […]

दुमका : आजसू पार्टी के जिला संगठन की कार्यशैली से आहत दुमका प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत आनंद सहित कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

रविवार को क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने घाट रसिकपुर के पंचायत भवन में बैठक की तथा पार्टी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ अपनी आक्रोश का इजहार किया. श्री आनंद ने आरोप लगाया है कि कुछ स्वार्थी तत्वों ने पार्टी की नीति व सिद्धांतों को ताक पर रख दिया है तथा अपनी मरजी चला रहे हैं.

जिला संगठन में इन तत्वों की उपस्थिति से संगठनात्मक स्थिति काफी लुंज-पुंज हो गयी है. निष्ठावान कार्यकर्ताओं की राय की उपेक्षा की जाती है. उन्होंने कहा कि पार्टी से बाहर आकर वे और उनके समर्थक काफी हल्का महसूस कर रहे हैं.

बैठक में प्रह्वाद सिंह, जितेंद्र कुमार साह, सरोज देवी, गुड़िया देवी, देवराज मंडल, जागेश्वर राय, रामानंद राय, मुकुल चौधरी, सुकदेव राय, रामकुमार साह, अंजय सोरेन, शंभु टुडू, अजरुन साह, दूर्योधन राय, छोटेलाल राय, प्रकाश पंजियारा, विक्की कुमार, राजकुमार साह, रंजीत कुमार झा, बजरंग साह, विजय कुमार, नरसिंह राय, मो अंसारी, रामलाल, बैजू कुमार, ज्वाला कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें