प्रतिनिधि, दुमकाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की दुमका इकाई द्वारा स्थानीय तीरंदाजी मैदान में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं पीतांबर सिंह खेरवार, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विमल मरांडी उपस्थित थे. डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि सोहराय का पर्व आदिवासी संस्कृति की पहचान है. सात दिनों तक चलने वाले इस पर्व में आदिवासी समाज की संस्कृति की झलक देखी जा सकती है. प्रकृति से प्रेम के साथ-साथ समृद्धि के साथी पशुधनों को भी इस पर्व में पूजने की परंपरा अनूठी है. उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा इस पर्व को मन लगाकर अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए उठाया गया पहल सराहनीय है. युवा चलायें जागरुकता अभियानडीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने युवाओं से बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाने की अपील की. कहा कि सड़क हादसे में कई युवा असमय काल की गाल में समा जाते हैं. अधिकांश हादसों की वजह असावधानी तथा नशा ही होता है. युवा नशा न करें और वाहन को नियंत्रित गति में चलायें. कार्यक्रम का संचालन प्रांत सहमंत्री गुंजन मरांडी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री मनीष कुमार ने किया. इससे पूर्व सैकड़ों युवक युवतियों ने मांदर की थाप पर सोहराय नृत्य पर नाच-गाकर खुशियों का इजहार किया. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रो संजीव कुमार, प्रेम आनंद, विभाग संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष राजीव रंजन, जिला संयोजक विमान सिंह, डॉ कलानंद ठाकुर, विश्वविद्यालय संयोजक नितेश कुमार, नगर जनजातीय प्रमुख प्रदीप मुर्मू आदि मौजूद थे. ——————–7 दुमका 2/3———————
BREAKING NEWS
एबीवीपी ने किया सोहराय मिलन समारोह का आयोजन// मांदर की थाप पर जमकर युवक -युवतियां
प्रतिनिधि, दुमकाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की दुमका इकाई द्वारा स्थानीय तीरंदाजी मैदान में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं पीतांबर सिंह खेरवार, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विमल मरांडी उपस्थित थे. डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement