गोपीकांदर : थाना क्षेत्र के बाबुपुर गांव में एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जला दिया. मामले का खुलासा कल तब हुआ, जब मृतका का पिता गोपीकांदर थाने पहुंचा.
मिली जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को ही मैनो बास्की की हत्या गांव के ही युवक मदन सोरेन ने गला दबाकर कर दी. मैनो बास्की अपने मामा के घर बाबुपुर में लगभग पांच वर्षो से रह रही थी. इसी बीच बाबुपुर के रहने वाले मदन सोरेन से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा. मामला गहराता गया और मैनो बास्की गर्भवती हो गयी.
मैनो ने जब शादी का दबाव बनाया तो मदन ने इनकार कर दिया और मौका पाकर मैनो बास्की का गला दबाकर मार दिया. साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को जलाकर ठिकाने लगा दिया.
पीड़िता के पिता परमेश्वर बास्की के बयान पर गोपीकांदर पुलिस ने थाने में कांड संख्या 15/13 के अंतर्गत धारा 302, 201 के तहत मदन सोरेन के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी बैजू बड़ाइक एवं एएसआइ मुस्तफा खान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर मदन सोरेन को बाबुपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.