प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट केंद्रीय कारा दुमका में विचाराधीन बंदी मो फिदा हुसैन जेल से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय को आवेदन देकर रसिकपुर निवासी मो समजद मियां, मो दाउद मियां, मो फिरोज मियां एवं मो सरवर मिया पर कानूनी कार्रवाई करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. मो फिदा हुसैन और उसका छोटा भाई मो मिट्ठू 3 अक्तूबर से न्यायिक हिरासत में है. जानकारी के अनुसार न्यायालय को भेजे आवेदन में मो मियां अपने को निदार्ेष बता रहा है.
दिनांक 02-10-2014 को सुबह रीना बीवी, बेबी बीवी, सलिना बीवी के साथ दाउद मियां, फिरोज, शमजाद, सरवर झगड़ा व मारपीट किया था. झगड़ा के कारण रीना बीवी जो जनवितरण प्रणाली दुकान, शांति समूह की अध्यक्ष के मुनाफे के बंटवारे में किसी को कम किसी को ज्यादा हिस्सा मिलने के चलते मारपीट हुई थी. शमजाद मियां ने फिरोज मियां और सरवर मियां दोनों को फिदा के घर भेज कर उसके छोटे भाई मिटठू और उसकी मां लैला बीवी को मार-पीट कर जख्मी कर दिया और दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करावा कर जेल भेजवा दिया. जबकि जख्मी मो मिटठू का इलाज जेल में ही चल रहा है. यह भी आरोप लगाया है कि शमजाद मियां को उसकी बेटी की शादी में 92 हजार रुपये कर्ज दिया था जो वापस नहीं लौटाया है. रुपये मांगने पर झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने एवं जान से मारने की धमकी दिया करता था.