10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से जन्मे नेता, कर रहे पार्टी की बुराई : मुंडा

दुमका/कोटालपोखर. दुमका के यज्ञ मैदान में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने बाबूलाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा से जन्मे नेता ही आज पार्टी की बुराई कर रहे हैं. मौके पर उन्होंने पार्टी प्रत्याशी सुनील सोरेन के लिए जनता से वोट मांगा.कोटालपोखर में श्री मुंडा ने कहा : जनता […]

दुमका/कोटालपोखर. दुमका के यज्ञ मैदान में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने बाबूलाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा से जन्मे नेता ही आज पार्टी की बुराई कर रहे हैं. मौके पर उन्होंने पार्टी प्रत्याशी सुनील सोरेन के लिए जनता से वोट मांगा.कोटालपोखर में श्री मुंडा ने कहा : जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है.

केंद्र में एक मजबूत सशक्त सरकार बनाने की जरूरत है. श्री मुंडा शनिवार को श्रीकुंड उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा चला रही है. ईमानदार अफसरों को सजा और भ्रष्ट अधिकारियों को पनाह दे रही है. यूपीए गंठबंधन भाजपा के नाम से अल्पसंख्यकों को डरा रही है. सभा को राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य कमाल खान व भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुमरू ने भी संबोधित किया.

सुरक्षा व्यवस्था के थे पुख्ता इंतजाम : पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार दास, कोटालपोखर थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था में दो दर्जन से अधिक जवान तैनात थे.

कौन-कौन थे उपस्थित

राजमहल विधायक अरुण मंडल,भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, कमल भगत, पांचू सिंह, जिला उपाध्यक्ष रंजीत साह, छठ्ठु लाल साव, तूफानी साह, बिहारी बाबू, आलमगीर आलम, जितेंद्र सिंह, प्रणव सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें