जगन्नाथपुर : पत्नी के हत्या के आरोपी पति दुर्गाचरण हेस्सा निवासी छोटामहुलडीहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतका के भाई गुरा करोवा ने बहन के हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बहन की मौत के लिए जीजा को जिम्मेवार ठहराया था.
घटना 30 मार्च की है. दुम्बीसाई के पास रेलवे लाइन पर सबिता हेस्सा का शव बरामद किया गया था. जांच में पुलिस को पता चला कि दो माह पूर्व दुर्गाचरण ने एक और शादी की थी. जिसे लेकर पहली पत्नी से विवाद था. मामले में शामिल अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस प्रयास कर रही.