Advertisement
धनबाद : तीन करोड़ की जीएसटी चोरी में शेल कंपनी का सरगना गिरफ्तार
धनबाद : तीन करोड़ रुपये जीएसटी चोरी के मामले में शेल कंपनी के एक सरगना सत्य नारायण सिन्हा को पुलिस ने बुधवार को उसके नवाडीह स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. सत्य नारायण सिन्हा के बयान पर पुलिस शेल कंपनी के अन्य सदस्यों की तलाश कर […]
धनबाद : तीन करोड़ रुपये जीएसटी चोरी के मामले में शेल कंपनी के एक सरगना सत्य नारायण सिन्हा को पुलिस ने बुधवार को उसके नवाडीह स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. सत्य नारायण सिन्हा के बयान पर पुलिस शेल कंपनी के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. यह जानकारी डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शख्स लोगों के रिटर्न फाइल करने के नाम पर उनके कागजात लिया करता था. रिटर्न तो फाइल करता था, लेकिन उनके कागजात की फोटो कॉपी अपने पास रख लेता था. उन्हीं कागजात के आधार पर सिन्हा इंटरप्राइजेज, बालाजी इंटरप्राइजेज और एक अन्य फॉर्म खोले गये. फर्जी फॉर्म से कोयले की बिक्री कर लगभग तीन करोड़ रुपये की कर वंचना की गयी.
बताते चलें कि उसने पुटकी निवासी सोहन शर्मा का पैन कार्ड आइटीआर भरने के लिए मांगा था. पैन कार्ड वापस करने के बाद उसकी फोटोकॉपी रख ली थी. उसके बाद घपला किया. मामले में राज्य कर पदाधिकारी द्वारा पुटकी थाना में कांड संख्या 107-19 के तहत मामला दर्ज करवाया था. आरोपी की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement