धनबाद : चोरों पर पुलिस का जोर नहीं चलता है. चोरी रोकने में धनबाद पुलिस पूरी तरह विफल नजर आ रही है. दिन-प्रतिदिन चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. लोग घर बंद करके बाहर जाने से भी डर रहे हैं. अगर किसी घर में ताला लटका तो उस घर में चोरी तय मानी जाती है. आम तौर पर पुलिस चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती और न ही उसका उद्भेदन कर पाती है. छह माह में धनबाद पुलिस चोरी व गृहभेदन के 19 केस में ही उपलब्धि दर्ज करा पायी है.
Advertisement
चोर पर नहीं पुलिस का जोर छह महीने में 249 वारदात
धनबाद : चोरों पर पुलिस का जोर नहीं चलता है. चोरी रोकने में धनबाद पुलिस पूरी तरह विफल नजर आ रही है. दिन-प्रतिदिन चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. लोग घर बंद करके बाहर जाने से भी डर रहे हैं. अगर किसी घर में ताला लटका तो उस घर में चोरी तय मानी […]
जबकि छह माह में जिले में चोरी व गृहभेदन के 249 मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस आंकड़े के अनुसार 2017 में चोरी के 440 व गृहभेदन के 264 और 2018 में चोरी के 339 व गृहभेदन के 194 मामले दर्ज किये गये थे. जिले में हो रही चोरी में स्थानीय गैंग व बाहरी गैंग मिलकर काम कर रहे हैं. पुलिस बताती है कि दो-तीन मामलों में जब केस डिटेक्ट हुआ था तो यह बात सामने आयी थी. लोकल गैंग के साथ मिल कर गिरिडीह, आसनसोल और देवघर के चोर घर में घुस कर चोरी करते थे.
क्या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी किशोर कौशल कहते है कि चोरी की धटनाएं रोकने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है. सूचना मिलने पर चोरों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. आम लोगों को भी चोरों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है.
किस माह कितनी घटना
माह चोरी गृहभेदन
जनवरी 08 09
फरवरी 30 17
मार्च 21 17
अप्रैल 24 11
मई 27 16
जून 41 28
सुनसान इलाके को बना रहे निशाना
चोरी करने के लिए चोर सुनसान इलाके वाले घर को ज्यादा निशाना बनाते हैं. इसके अलावा चोर पहले रेकी करते हैं. पूरी तैयारी के साथ ही घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. खाली घर को बहुत जल्द निशाना बनाया जाता है
क्या करें उपाय
हालांकि चोरों से बचने का उपाय आम आदमी के पास कम ही होता है. मगर इसके लिए घरों में सीसीटीवी और डबल लॉक लगाने से कुछ राहत मिल सकती है. इसके अलावा कोशिश करें कि घर में ताला लगाकर कम बाहर जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement