Advertisement
धनबाद : पीएमसीएच में एक वर्ष में चार लाख मरीजों का इलाज
मोहन गोप 4615 हुए बड़े ऑपरेशन, बेड आॅक्यूपेंसी 80 के पार धनबाद : धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक वर्ष (2018) में 405470 मरीजों का इलाज हुआ. इंडोर (वार्ड में भर्ती) में कुल 44929 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया. कई खामियों के बावजूद पीएमसीएच गरीबों का एकमात्र सहारा बना है. यहीकारण […]
मोहन गोप
4615 हुए बड़े ऑपरेशन, बेड आॅक्यूपेंसी 80 के पार
धनबाद : धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक वर्ष (2018) में 405470 मरीजों का इलाज हुआ. इंडोर (वार्ड में भर्ती) में कुल 44929 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया. कई खामियों के बावजूद पीएमसीएच गरीबों का एकमात्र सहारा बना है. यहीकारण है कि धनबाद सहित अब गिरिडीह, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, कोडरमा के मरीज इलाज के लिए पीएमसीएच आ रहे हैं. पीएमसीएच में फिलहाल 12 विभागों में मरीजों का इलाज होता है, जबकि दो विभाग रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी में 52298 मरीजों की जांच हुई. औसतन हर दिन लगभग 13 सौ मरीजों का इलाज होता है. रविवार को ओपीडी बंद रहता है.
मेडिसीन में सबसे ज्यादा 100180 हुआ इलाज : पीएमसीएच के मेडिसीन विभाग में रिकॉर्डतोड़ मरीजों को देखा गया. मेडिसीन विभाग में एक लाख एक सौ 80 मरीजों का इलाज हुआ. हर दिन की मानें तो 321 मरीजों को देखा गया. सामान्य सभी प्रकार की बीमारियों के लिए लोग मेडिसीन विभाग में ही आते हैं. मौसमी बीमारियों के मरीज भी इसी वार्ड में भर्ती होते हैं.
बेड ऑक्यूपेंसी 80 के पार, बढ़ी साख : पीएमसीएच में दवा की कमी, चिकित्सकों की लापरवाही अक्सर उजागर होती है, लेकिन दूसरा चेहरा यह भी है कि एमसीआइ की सबसे महत्वपूर्ण गाइडलाइन बेड ऑक्यूपेंसी में पीएमसीएच लगातार बेहतर करता आ रहा है. फिलहाल बेड ऑक्यूपेंसी 85 प्रतिशत के पार हो गया है. इसका अर्थ है कि मरीजों में पीएमसीएच के प्रति भरोसा बढ़ा है. या यह कह सकते हैं कि कि शहर में गरीबों के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
किस वार्ड में कितने मरीज
मेडिसीन 100180
हड्डी रोग 41272
सर्जरी 28808
नेत्र रोग 41179
इएनटी विभाग 32025
स्त्री व प्रसव रोग 28197
चर्म रोग 61360
दंत रोग 15268
शिशु रोग 22580
आकस्मिकी 23331
मनोरोग विभाग 11587
नशा विमुक्ति केंद्र 119
पैथोलाॅजी 42626
एक्स रे 6206
अल्ट्रासोनोग्राफी 3466
पीएमसीएच में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दूसरे जिलों के भी लोगों का भी यहां इलाज हो रहा है. अस्पताल में दवा की किल्लत दूर हो, पीएमसीएच में मेडिकल की सौ सीटें मिले, पीजी शुरू हो, इसके लिए प्रयास कर हैं.
डॉ एचके सिंह, अधीक्षक, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement