Advertisement
आउटसोर्सिंग कर्मियों को सही वेतन नहीं दे रही हैं कंपनियां
धनबाद : पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में आउटसोर्स पर काम कर रहे किसी भी कर्मी को सरकार द्वारा तय वेतनमान नहीं दिया जा रहा है. ठेकेदार अपनी मर्जी से एक ही काम के लिए अलग-अलग कर्मी को अलग-अलग वेतन दे रहे हैं.यह खुलासा उपायुक्त द्वारा गठित चार सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट में हुआ […]
धनबाद : पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में आउटसोर्स पर काम कर रहे किसी भी कर्मी को सरकार द्वारा तय वेतनमान नहीं दिया जा रहा है. ठेकेदार अपनी मर्जी से एक ही काम के लिए अलग-अलग कर्मी को अलग-अलग वेतन दे रहे हैं.यह खुलासा उपायुक्त द्वारा गठित चार सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट में हुआ है.
मंगलवार को एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे की अध्यक्षता में गठित टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी. जांच टीम ने वहां सैंपल के तौर पर नर्सिंग स्टाफ के वेतन की जांच की. पीएमसीएच में आउटसोर्स पर नर्सिंग के अलावा टेक्नीशियन एवं पारा मेडिकल स्टाफ काम करते हैं. कर्मियों की शिकायत थी कि उन्हें बहुत कम वेतन दिया जाता है.
यहां एडवांस बिजनेस एवं श्रीराम इंटरप्राइजेज नामक दो कंपनियां काम कर रही हैं. जांच में टीम ने पाया कि किसी भी नर्सिंग स्टाफ को 8,162 रुपया से ज्यादा वेतन नहीं दिया जा रहा. यह सरकार द्वारा तय राशि से काफी कम है. आउटसोर्स कंपनी के संचालक जांच टीम को इसका जवाब नहीं दे पाये कि वेतन का आधार क्या है. केवल एक ही बात कही गयी कि सभी को न्यूनतम मजदूरी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement