18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस पर फैंसी क्रिकेट मैच व मैराथन

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने सोमवार को आयोजन समिति, सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के शिक्षक और शिक्षिकाएं के साथ बैठक की. बैठक में 26 जनवरी के कार्यक्रम की रूप-रेखा को अंतिम रूप दिया गया

मधुपुर. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने सोमवार को आयोजन समिति, सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के शिक्षक और शिक्षिकाएं के साथ बैठक की. बैठक में 26 जनवरी के कार्यक्रम की रूप-रेखा को अंतिम रूप दिया गया. एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को विद्यालयों की तैयारी का पूर्वाभ्यास डाकबंगला मैदान में किया जायेगा. 23 व 24 जनवरी को पुरुष एवं महिला का दौड़ का आयोजन किया जायेगा. बैठक में 26 जनवरी को परेड विथ मार्च पास्ट, बैंड के साथ छह विद्यालय शामिल होंगे. बिना बैंड के साथ अंची देवी बालिका प्लस टू विद्यालय, दून पब्लिक हाइस्कूल, एमएलजी हाइस्कूल, न्यू संत जेवियर्स स्कूल, रेड कॉरपेट स्कूल, शालोम स्कूल, एसपीएम हाइस्कूल व संत जोसेफ हाइस्कूल शामिल है. बिना बैंड मिडिल स्कूल में अंची देवी बालिका मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय भेड़वा, नगरपालिका मध्य विद्यालय, तिलक कला मध्य विद्यालय, आरएन टैगोर एकेडमी, शालोम स्कूल बहादुरपुर, उर्दू बालिका मध्य विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय खलासी मोहल्ला, न्यू संत जेवियर्स स्कूल शामिल होंगे. वहीं, कार्मेल स्कूल, कस्तूरबा गांधी, महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मदर इंटरनेशनल, सेठ स्कूल, न्यू संत जेवियर्स, अंची देवी गर्ल्स प्लस टू स्कूल, नगर परिषद, पीएचइडी, झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से झांकी प्रस्तुत की जायेगी. जबकि छह विद्यालयों द्वारा डिस्पले भी किया जायेगा. उसके पश्चात सभी वर्गों में सफल विद्यालयों को पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. संध्या को फैंसी क्रिकेट मैच प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच खेले जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी यामुन रविदास, नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोय, आयोजन समिति के महेंद्र घोष, अरविंद कुमार, हेमंत नारायण सिंह, फैयाज केशर, मो. शाहिद इल्मी, मो. शाहिद, नंद किशोर शर्मा, राकेश वर्मा, सबिला अंजुम सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका आदि मौजूद थे. ——————– गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel