12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक बादल ने एक करोड़ की सड़क के निर्माण की लिए रखी आधारशिला

विधायक बादल बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. विधायक ने सड़क निर्माण के लिए आधारशिला रखी. पीसीसी पथ का उद्घाटन किया. वहीं छात्र - छात्राओं के बीच साइकिलें बांटीं.

सारवां. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर बैजूकुरा पंचायत के गंभरिया गांव में 1. 11 करोड की लागत से बनने वाली एक किमी सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी. ग्रामीणें को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार जो कहती है वो करती है. जनता की चुनी सरकार को काफी परेशान किया गया फिर भी सरकार झारखंड के विकास के लिए अपनी जवाबदेही पर अडिग है. कहा मंइयां सम्मान योजना के द्वारा 21 से 49 वर्ष की बहनों को सरकार प्रतिमाह एक हजार पेंशन रक्षा बंधन से भेजेगी, जो जिंदगी भर जारी रहेगी. कहा हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के प्रत्येक घरों में विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया. इस दौरान विधायक प्रखंड मुख्यालय में पशुपालन विभाग के द्वारा डा सुनील टोप्पो की देखरेख में आयोजित बकरी वितरण समारोह में शामिल हुए. बताया कि प्रखंड में 11000 यूनिट बकरी वितरण किया जायेगा. अब तक 320 यूनिट बकरियों का वितरण किया गया है. वहीं उन्होंने मधुवाडीह में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. परसोडीह व दुलीडीह गांव में पीसीसी पथ का भी उद्घाटन किया.

छह स्कूलों से आये 230 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का किया वितरण

कल्याण विभाग की ओर से सारवां प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में छह विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच विधायक बादल पत्रलेख ने साइकिल कि वितरण किया. विधायक ने उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत छह विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं के बीच 230 साइकिलों का वितरण किया. वहीं पहारिया एफटीओ सेंटर में किसानों के बीच पौधों का वितरण विधायक ने किया. बीडीओ रजनीश कुमार, डा एस टोप्पो, बीएओ विजय कुमार, कल्याण पदाधिकारी,अर्जुन हाजरा, अनील राउत, जेएमएम के विनोद वर्मा, पंचायत समिति सदस्य अशोक राय, मो रियासत अंसारी, महेंद्र यादव,श्रीकांत सिंह, कामदेव रवानी ,‘याम मिश्रा, बसीर अंसारी, झकसु यादव ,इरफान अंसारी,दीपक झा, सरोज पासवान ,नाजीर अंसारी, दीपक झा, अरूण बलियासे,जियाउल अंसारी, मुस्तकीम अंसारी आदि विभिन्न जगहों में थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel